*देश की पहली हाइड्रोजन कार, धुआं नहीं,पानी छोड़ती है,संसद तक नितिन गडकरी ने की सवारी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*देश की पहली हाइड्रोजन कार, धुआं नहीं,पानी छोड़ती है,संसद तक नितिन गडकरी ने की सवारी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 देश में अब भी जल्दी ही हाइड्रोजन कारें फर्राटा मारते दिखने वाली हैं। बहुप्रतीक्षित पहली हाइड्रोजन कार भारत में अपना सफर शुरू कर चुकी है। केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी सवारी की थी । *ये कारें सफल रहेंगी ही* Toyota ने इस कार के लिए हाइड्रोजन बेस्ड फ्यूल सेल सिस्टम डेवलप किया है। दरअसल ये भी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जो हाइड्रोजन यूज कर चलने के लिए जरूरी इलेक्ट्रिसिटी बनाती है। इसके फ्यूल टैंक से हाइड्रोजन की सप्लाई Fuel Cell Stack को की जाती है। यह कार चारों ओर हवा में मौजूद ऑक्सीजन को खींचती है। फिर इन दोनों गैसों के केमिकल रिएक्शन से पानी (H2O) और बिजली जेनरेट होती है। बिजली का इस्तेमाल कार को चलाने में होता है,जबकि पानी साइलेंसर से बाहर आ जाता है। *धुआं नहीं, पानी छोड़ती है ये कार* केंद्रीय मंत्री इस एडवांस्ड कार में सवार होकर 30 मार्च बुधवार को संसद पहुंचे थे। इस दौरान स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली यह कार लोगों के ...