*वाइट हाउस में कौन काम करेगा, ये तय करेंगे भारत के गौतम राघवन, जानिए जो बाइडेन के इस खास शख्स को*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*वाइट हाउस में कौन काम करेगा, ये तय करेंगे भारत के गौतम राघवन, जानिए जो बाइडेन के इस खास शख्स को*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 10 दिसंबर शुक्रवार को भारतीय नागरिक गौतम राघवन का प्रमोशन करते हुए उन्हें वाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय का प्रमुख बना दिया। राघवन ने वाइट हाउस में इस पद पर कैथी रसेल की जगह ली है। रसेल संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस की ओर से यूनिसेफ की अगली कार्यकारी निदेशक नियुक्त की गई हैं। 40 साल के गौतम राघवन समलैंगिक हैं और वाशिंगटन में अपनी बेटी के साथ रहते हैं। *वाइट हाउस में कौन काम करेगा?* वाइट हाउस में कौन काम करेगा,इसका फैसला अब गौतम के हाथ में होगा। गौतम की नियुक्ति के बाद बाइडन ने कहा कि मुझे खुशी है कि पहले ही दिन से कैथी के साथ मिलकर काम कर रहे गौतम राघवन पीपीओ के नए निदेशक होंगे। इस बदलाव से हम एक दक्ष, प्रभावी,भरोसेमंद और विविध संघीय कार्यबल का निर्माण करने में सक्षम होंगे। बाइडन का यह बयान इस बात का सबूत है कि गौतम उनके बेहद खास व भरोसेमंद अधिकारी हैं। *ओबामा के साथ का...