कोरोना से सावधान रहें,डरने की कोई बात नहीं :डॉ. अल्पा दलाल / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

●Photos by Zek Reporter 【मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई】 महानगर मुंबई के मुंबई मराठी पत्रकार संघ की ओर से दिनांक 12 मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना वायरस पर बोलते हुए डॉ.अल्पा दलाल ने कहा था कि कोरोना से सावधान रहें,इसमें डरने की कोई बात नहीं । कोरोना के पूरी दुनियामें एक लाख पिडीत हैं । हर जगह एक चर्चा हैं की हाथ मिलाने से कोरोना फैलता हैं । कोरोना को सार्स कोरोना वायरस -2 अथवा कोरोना कोविद -9 हैं । कोरोना अब तक 100 देशों में फैल चूका हैं । पर इससे गभरने की कोई बात नहीं हैं । उधरस माने खांसी, शर्दी, लूस मोशन, हलका बुखार आदि कोरोना के इफैक्ट हैं । क्लोज़ संपर्क में आने से कोरोना फैलता हैं । चाईना के वूहान सीटी से यह बिमारी फैली हैं । यहां और इटली में कोरोना के ज्यादा पेशंट्स हैं । यहां 80 प्रश पेशंट्स ऐसे हैं कि जिसे होस्पिटल में भी भर्ती नहीं किया जा सकता । उसके लिए वहां भी प्रतिबंध हैं । ऐसे वो सिरियस हैं । जबकि 20 प्रश लोगों का वहां इलाज चल रहा हैं । कोरोना से कैसे बचें ? चाईना के हो...