ईरान कोरोना से लड़ने में व्यस्त है, तब इराक़ में ईरान समर्थित संगठनों को कुचल देना चाहता है अमरीका / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

◆Photo Courtesy Google◆ 【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागोन ने सैन्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह इराक़ में अमरीका का युद्ध तेज़ करने की योजना तैयार करें। न्यूयार्क टाइम्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पेंटागोन ने सैनिक अधिकारियों से कहा है कि इराक़ में ईरान समर्थक संगठनों को ध्वस्त करने के लिए योजना तैयार करें। अमरीका इस योजना के तहत हज़ारों की संख्या में अपने सैनिक इराक़ भेजना चाहता है जो बड़े अभियान में हिस्सा लेंगे जिसमें बड़े पैमाने पर रक्तपात हो सकता है। इराक़ के सैनिक अधिकारियों ने अमरीका की इस योजना को देखते हुए चेतावनी दी है कि यह ईरान के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने की योजना है जिससे हिंसा बहुत बढ़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो और अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओब्रायन का यह विचार है कि इस समय ईरान कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में व्यस्त है तो यह बहुत अच्छा अवसर है कि ईरान द्वारा समर्थित इराक़ी...