ईरान कोरोना से लड़ने में व्यस्त है, तब इराक़ में ईरान समर्थित संगठनों को कुचल देना चाहता है अमरीका / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागोन ने सैन्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह इराक़ में अमरीका का युद्ध तेज़ करने की योजना तैयार करें।
न्यूयार्क टाइम्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पेंटागोन ने सैनिक अधिकारियों से कहा है कि इराक़ में ईरान समर्थक संगठनों को ध्वस्त करने के लिए योजना तैयार करें।
अमरीका इस योजना के तहत हज़ारों की संख्या में अपने सैनिक इराक़ भेजना चाहता है जो बड़े अभियान में हिस्सा लेंगे जिसमें बड़े पैमाने पर रक्तपात हो सकता है।
इराक़ के सैनिक अधिकारियों ने अमरीका की इस योजना को देखते हुए चेतावनी दी है कि यह ईरान के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने की योजना है जिससे हिंसा बहुत बढ़ सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो और अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओब्रायन का यह विचार है कि इस समय ईरान कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में व्यस्त है तो यह बहुत अच्छा अवसर है कि ईरान द्वारा समर्थित इराक़ी संगठनों का काम तमाम कर दिया जाए। जबकि कई अमरीकी अधिकारियों ने इस योजना पर गहरी आपत्ति जताई है और कहा है कि इस प्रकार की योजना इराक़ी सरकार के साथ अमरीका के समझौते का उल्लंघन है और दूसरी बात यह है कि इस तरह इराक़ में अमरीकी सैनिकों के लिए ख़तरा बढ़ जाएगा।
इराक़ के हिज़्बुल्लाह आंदोलन ने एक बयान जारी करके कहा था कि उसके पास यह जानकारी है कि अमरीकी फ़ोर्सेज़ कुछ संदिग्ध लक्ष्यों के तहत अपनी गतिविधियां तेज़ कर रही हैं और उनकी कोशिश देश के भीतर विद्रोह की स्थिति पैदा करने की है। इराक़ी हिज्बुल्लाह ने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की योजना पर अमल शुरू हुआ तो हम अपनी पूरी ताक़त से अमरीका के सभी आर्थिक, सुरक्षा और सामरिक हितों पर हमले करेंगे।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post #MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments