*यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】उत्तर प्रदेश के सनसनी खेज कांड उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। तीनों हत्यारों ने अतीक और अशरफ को गोली मारने के बाद पुलिस के सामने फौरन सरेंडर भी किया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें हिरासत में ले लिया था। जानकारी के मुताबिक जब अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था उसी वक्त इन हमलावरों ने अचानक धावा बोल दिया था। अतीक और अशरफ को बेहद करीब से गोली मारी गई है । बताया जा रहा है कि तीनों हत्यारे वारदात की जगह पर पत्रकार बनकर पहुंचे थे । यहां पर जिस वक्त अतीक और अशरफ मीडियाकर्मीयों से बात कर रहे थे उसी वक्त हमलावरों ने पिस्तोल निकाली और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी ।
दोनों आरोपियों की हत्या के दौरान 14 गोलियां चलाईं, फिर किया था सरेंडर। मौका ए वारदात पर से ये जानकारी सामने आ रही है कि उन दोनों पर कुल 14 गोलियां चलाई थी । जब हमलावरों को यकीन हो गया कि अतीक और अशरफ दोनों की जान निकल गई है । तब उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी ।
पुलिस ने तीनों हत्यारों की शिनाख्त लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के तौर पर की है । पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है । अब पुलिस उनसे मर्डर के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश में जुटी है ।
गौरतलब है कि अतीक के बेटे असद अहमद का पुलिस ने गुरुवार 13 अप्रैल को एनकाउंटर किया था । इस दौरान उसके साथ उसका साथी गुलाम भी मौजूद था । दरअसल उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था । भतीजे के एनकाउंटर पर चाचा अशरफ ने मीडिया कर्मियों के सामने कहा था कि अल्लाह ने दिया था अल्लाह ने वापस ले लिया है। हत्यारों ने दोनों को खत्म करने के बाद जय श्री राम के नारे लगाए थे।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#हत्या#अतिक#अशरफ
Comments