*25 अप्रैल के भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक के सुअवसर पर “महा-महावीरोत्सव” का भव्यति भव्य आयोजन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*25 अप्रैल के भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक के सुअवसर पर “महा-महावीरोत्सव” का भव्यति भव्य आयोजन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】25 अप्रैल के भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक के सुअवसर पर “महा-महावीरोत्सव” का भव्यति भव्य आयोजन पर राज्यपाल और केंद्रीयमंत्री के साथ साथ कई धर्मों के धर्मगुरू और फ़िल्म जगत के कई कलाकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । "जन आरोग्य फ़ाउंडेशन" के संस्थापक भारत गौरव श्रद्धेय श्री देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी के पावन दिशा निर्देशन में तीर्थंकर भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक के अवसर पर “महा-महावीरोत्सव” का भव्यति भव्य आयोजन हो रहा है। गुरूवार 25 अप्रैल 2024 दोपहर 2:00 बजे को देश की आर्थिक - राजधानी मुंबई में "यशवंत राव सभागृह" नरीमान पॉइंट पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारियाजी और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । मा.श्री मंगल प्रभात लोढ़ा जी,कैबिनेट मंत्री,महाराष्ट्र शासन, गुरुदेव आचार्य श्रीनयपद्मसागर सुरीश्वरजी मा.सा.,श्रद्धेय श्री ब्रह्मर्षि गुरुवानंद स्वामी जी तिरुपति, परम पूज्य प्रभाविका साध्वी श्री नमीवर्षाजी म. सा एवं नेहवर्षाजी म.सा. आदि ठाना -5,  मा.श्री राज के पुरोहित जी पूर्व कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र शासन, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेंद्र तुरखियाजी, समाजसेवी एवं उद्योगपति,कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री घेवरचंद बोहरा जी- उद्योगपति एवं समाजसेवी,खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष श्री के सी जैन साहब, श्री राकेश माणेकचंद जी कोठारी,संस्थापक: शेरी & दीया फाउंडेशन और देश विदेश के अति विशिष्ट साहित्यकार, सिने कलाकार एवम उद्दोगपति तथा भारत के अलग अलग राज्यों के सभी समाजों के शीर्षस्थ महानुभावों के साथ ही सिने कलाकार की भी महत्वपूर्ण और गरिमामय  उपस्थिति रहेगी । सत्य- अहिंसा का उपदेश देने वाले प्राणी मात्र पर दया, करुणा रखने और सिखाने वाले जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के सत्य अहिंसा की प्रथम पाठशाला "जियो और जीने दो" पर विशेष व्याख्यान। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कर्मठ एवम महत्वपूर्ण हस्तियों का विशिष्ठ-सम्मान किया जायेगा। पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के वातावरण में इस महा-आयोजन के एक-एक पल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जायेंगे । इस पावन कार्यक्रम को जन जन तक पहुँचाने हेतु देश के प्रमुख चैनलों के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जाएगा तथा देश के सम्मानित मीडिया जगत के समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रसारण किया जाएगा।आप इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य का लाभ अवश्य ले। इस अवसर पर महा-महावीरोत्सव की ख़ास झलकियां, संगीत और भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुति, बॉलीवुड और सामाजिक क्षेत्र के सितारों को किया जाएगा सम्मान । दौरान अहिंसा की पहली पाठशाला “जियो और जीने दो” पर विशेष व्याख्यान होगा।Photo by MCP

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#महावीर जन्म कल्याणक दिन# घार्मिक कार्यक्रम

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई