*मुंबई में 25 अप्रैल के भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक के पावन अवसर पर “महा महावीरोत्सव” का भव्यति भव्य आयोजन हुआ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*मुंबई में 25 अप्रैल के भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक के पावन अवसर पर “महा महावीरोत्सव” का भव्यति भव्य आयोजन हुआ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्शदेसाई】मुंबई में 25 अप्रैल के भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर “महा-महावीरोत्सव” का भव्यति भव्य आयोजन हुआ। राज्यपाल और केंद्रीयमंत्री के साथ साथ कई धर्मों के धर्मगुरू और फ़िल्म जगत के कई कलाकारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। "जन आरोग्य फ़ाउंडेशन" के संस्थापक भारत गौरव श्रद्धेय श्री देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी के पावन दिशा निर्देशन में तीर्थंकर भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक के अवसर पर “महा-महावीरोत्सव” का भव्यति भव्य आयोजन हुआ । यह कार्यक्रम गुरूवार 25 अप्रैल 2024 दोपहर 2:00 बजे को देश आर्थिक राजधानी मुंबई में "यशवंत राव सभागृह"नरीमान पॉइंट में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के महामहिम राज्यपाल माननीय गुलाब चंद कटारियाजी विशिष्ठ अतिथि रहे। जैनाचार्य परम पूज्य लोकेश मुनि, गुरुदेव आचार्य श्रीनयपद्मसागर सुरीश्वरजी मा.सा.,श्रद्धेय श्री ब्रह्मर्षि गुरुवानंद स्वामीजी तिरुपति, परम पूज्य प्रभाविका साध्वी श्री नमीवर्षाजी म.सा एवं नेहवर्षाजी म.सा. आदि ठाणा 5, पूर्व केबिनेट मंत्री राज के. पुरोहित,नगर सेवक आकाशराज पुरोहित,पूर्व विधायक अतुल शाह,
कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्र तुरखिया,समाजसेवी एवं उद्योगपति,कार्यक्रम के मुख्य संयोजक घेवरचंद बोहरा, उद्योगपति एवं समाजसेवी, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष के.सी. जैन साहब,राकेश माणेकचंद कोठारी, संस्थापक,शेरी & दीया फाउंडेशन और देश विदेश के अतिविशिष्ट साहित्यकार,
सिने कलाकार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एवम उद्दोगपति तथा भारत के अलग अलग राज्यों के सभी समाजों के शीर्षस्थ महानुभावों के साथ ही सिने कलाकार की भी महत्वपूर्ण और गरिमामय उपस्थिति रही । सत्य,अहिंसा का उपदेश देने वाले, प्राणी मात्र पर दया, करुणा रखने और सिखाने वाले जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भागवान महावीर के सत्य अहिंसा की प्रथम पाठशाला "जियो और जीने दो" पर विशेष व्याख्यान हुआ साथ ही इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कर्मठ एवम महत्वपूर्ण हस्तियों का विशिष्ठ-सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम से ऐसा लगा कि पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के वातावरण में इस महा आयोजन के एक-एक पल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जायेंगे । इस पावन कार्यक्रम को जन जन तक पहुँचाने हेतु देश के प्रमुख चैनलों के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया था।
बड़ी मात्रा में पत्रकारों ने इस कार्यक्रम को कवरेज किया तथा देश के सम्मानित मीडिया जगत के समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रसारण किया गया। आप इस कार्यक्रम में बडी़ संख्या में जैनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। जैन महिलाओं ने महा महावीरोत्सव की ख़ास झलकियां व संगीत और भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुति हुई। बॉलीवुड और सामाजिक क्षेत्र के सितारों को सम्मान किया गया था। अहिंसा की पहली पाठशाला “जियो और जीने दो” पर विशेष व्याख्यान गुरुदेव आचार्य श्रीनयपद्मसागर सुरीश्वरजी मा.सा. के द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में प्रासंगिक प्रवचन हुए। आखिर में अपने प्रवचन में महामहिम गुलाबचंद कटारिया ने जैन धर्म के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला था। कार्यक्रम में जैनाचार्य परम पूज्य लोकेश मुनि की "आहवान" नामक पत्रिका का लोकार्पण किया था।【Photos By MCP】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव#मुंबई#महामहिम गुलाब चंद कटारिया
Comments