Posts

मुंंबई में रुकी बारिश /रिपोर्ट ; स्पर्श देसाई

Image
                   मुुंबई, /  रिपोर्ट स्पर्श देसाई महाराष्ट्र और मुंबई में वायु तूफान सेे जो बाारिश का सिलसिला   चला था , उसमें दिनांक 20 जूूून को   मुंंबई में वो सिलसिला थम गया था । हवामान विभाग की सूचना के अनुसार दिनांंक 25 जून के आसपास सतावार तौर पर मोन्सून की शुरुआत होगी । इसी दौरान रिमझिम बारिश के दौरान मुंंबई में तापमान 32 !℃ से 36 ℃ तापमान रहता था जो गिरकर बारिश के वक़्त 28℃ 29℃ तक हो जाता था ।  अब लोगों को बारिश का इंतजार हैं । रिपोर्टस्पर्शदेसाई

Mumbai में साल के अंतिम महिने के 12 दिनों में 12 आगजनी की अदालती जांच चाहते हैं संजय निरुपम..

Image
मुंबई; रिपोर्ट : स्पर्श देसाई साल 2018 के दिसंबर के दूसरे पखवाड़े के 12 दिनों में 12 आगजनी की घटनाएं मुंबई व उपनगरों में हूई ।उस बात को मूद्दा बनाकर मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम ने कहा कि पिछले 12 दिनों मे 12 आगजनी की जो घटनाएं हूई उसकी अदालती जांच होनी चाहिए क्योंकि इन घटनाओं में करीब 22 लोगोकी जानें चली गई हैं । उन्होंने आगे कहा कि" कुछ दिन पूर्वे कामगार अस्पताल में लगी आग में 11 लोग ,कांदिवली के दामुनगर की गारमेंटस फैक्ट्री में लगी आग में 4 लोग और चैंबूर की सरगम सोसायटी में लगी आग में 7 लोग झुलस गये और अपनी जान गंवा दी  ।इस तरह 12 दिनों लगी 12 अग्निकांड में 22 लोगो ने अपनी जानें गंवा दी ।जिन जिन जगहों पर आग लगी हैं वहां कई स्थानों पर मुंबई फायर ब्रिगेड की अनुमति NOC नहीं मिली हैं । आगे बोलते हूए संजय निरुपम ने कहा कि , " BMC आयुक़्त अजोय मेहता इन घटनाओं पर रोक लगाने नाकामियाब रहे हैं मसलन उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । BMC आयुक़्त एवम अधिकारी लोग बिल्डरों से सांठगांठ कर छूट देते हैं । प्रस्तावित इमारत में बिना फायर आँडिट करायें BMC अनुमति और सीसी दे देते हैं ,जि...

"Mumbai सुवर्ण कार संध" के सत्कार समारोह में आपको निमंत्रण..

मुंबई, रिपोर्ट : स्पर्श देसाई मुंबई में बुधवार दिनांक 7 जनवरी को शामको 6 बजे "मुंबई सुवर्णकार संघ" की ओर से मा. आमदार और कामगार नेता भाई जगताप की अध्यक्षता में सुवर्ण नियंत्रण स्मृति दिन व उत्कृष्ट कारीगरों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं । इस संदर्भ में सुवर्ण रत्न अवोर्ड स्व. प्रभाकर राजाराम भूरके, सुवर्ण भूषण पुरस्कार सूर्यकांत शंकर साने , सुवर्ण उधोग मंगेश दिनकर चिंदरकर , उत्कृष्ट कार्यकर्ता पुरस्कार 1) रविन्द्र देवरुखकर 2) सत्य विजय कारेकर और उत्कृष्ट विभाग का पुरस्कार मुंबई झवेरी बाजार को दिया जायेगा । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुधीर पेड़णेकर , सर चिटनीस रमेश गुजराती, खजिनदार संजय पितले ,सह खजिनदार अशय वेदपाठक, संयुक़्त चिटनीस अनिल कारेकर और सत्य विजय मोंडकर के साथ दूसरे पदाधिकारी लोग और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम का आयोजन न्यायमुर्ती रानडे सभागृह, आर्यन एज्युकेशन हाईस्कूल, तल मजला, जे.एस.रोड , गिरगाँव चर्च के पास, चर्नीरोड 400004 पर किया गया हैं ।रुचि रखने वालों को जाहिर निमंत्रण हैं । इस तरह की जानकारी "मैट्रो सी...

Mumbai में बढी ठंड : 15.8 डिग्री के करीब पहूंचा पारा

Image
मुंबई, पूरे महाराष्ट्र के साथ साथ मुंबई में भी ठंड का कहर जारी हैं । गुरुवार को यहां ठंड का पारा 12.4 पहूंचने के बाद शुक्रवार को तापमान 3℃ तक उपर पहूंच गया था और दिन के दौरान तापमान 15.8 ℃ तक रहा था । उतरीय भारत चल रही जोरो की ठंड के मदेनज़र उतर की ओर आ रही ठंडी हवा के कारण मुंबई के साथ साथ महाराष्ट्र में भी कडाके ठंड महसूस हो रही हैं । हवामान विभाग के कहने के अनुसार नये साल 2019 के दिनांक 2 जनवरी तक मुंबई में कड़ाके ठंड रहेंगी ।यह बढ भी शकती हैं । दिन के दौरान कोलाबा में लघुतम तापमान 18.5 ℃ और शांताक्रुज में लघुतम तापमान 15.8 ℃ तक आंका गया था । रिपोर्ट : √●Metro City Post● के लिए पत्रकार स्पर्श देसाई

सनसनी :फनणवीस के राज में ₹ एक लाख करोड़ रुपये का घोटाला :राधाकृष्ण विखे पाटिल

Image
मुंबई कांग्रेस की एक प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र के विपक्षी नेता राघा कृष्ण विखे पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि राज्य के सी.एम.ने मुंबई के डीपी ( डेवलपमेंट एंड प्रमोशन) की नियमावली में बदलाव करके बिल्डर लोबी एक लाख करोड़ का फायदा कराया हैंं । बदले में उनको ₹ 10,000 करोड़ मिलेंगे । उसमें से ₹ 5,000 करोड़ का पहला हप्ता मिल गया हैं ।" उनके ऐसै आक्षेप से राजकीय माहौल में हलचल मच गई हैं ।  आगे उन्होंने बताया कि सरकार 15 जनवरी 2019 के पहले डीपी रुल्स में बदलाव रद नहीं करेगी तो हम लोग उच्च न्यायालय में जनहित की अर्जी करेंगे "ऐसी गर्भित चेतावनी भी दे दी थी । बाद में डीपी के कौनसे नियमों में बदलाव लाया गया और कौन कौनसे बिल्डर्स को करोड़ों का फायदा पहुंचाया गया उसकी जानकारी दी थी । आगे  यह डीपी कानून सिर्फ़ "डेवलपमेंट कन्ट्रोल कानून"से पहचाना जाता था। फनणवीस सरकार ने इसमेंं बदलाव करके "मुंबई डेवलपमेंट कन्ट्रोल एंड प्रमोशन रुल्स" जैसा नया नाम दिया था । पहले के नियमों में सिर्फ़ 14 बदलाव किये गये हैं ऐसा फनणवीस कहते हैं पर वास्तव में इन नियमों में 2,500 बदलाव क...

इस X' mas पर आपस में ही लड़ पडे शांता क्लोझ..

Image
मुुंबई :  देश के लिए साल 2018 कैसा भी रहा हो मगर इस साल विदेश में एक विचित्र घटना घटी । इस साल 2018 के क्रिसमस पर किसी बात पर शांताक्लोझ आपसे में लड़ पडे । उसका विडीयो हमने यहांं पर प्रस्तुत किया हैं । आप विडीयो देखे और आनंद उठायें । यह लोग किस बात पर लड़े उसका हमें पता नहीं चला हैं ।  रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

मुंबई मे इस X'mas पर हिन्दी मराठी फिल्म "ठाकरे "का ट्रैलर हूआ लाँच...कई महानुभाव रहे उपस्थित..

मुंबई में इस क्रिसमस पर हिन्दी मराठी फिल्म"ठाकरे "का ट्रैलरका लांचिंग हूआ। इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे , सचिव संजय राउत ,अभिनेता राज जूत्सी के अलावा सारे कलाकार कसबी मौजूद थे । इस अवसर पर संजय राउत ने बताया कि इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में नवाजूद्दीन सिद्दीकी ने बेहतरीन और हूबहू अभिनय किया हैंं । रिपोर्ट : स्पर्श देसाई       विडीयो सौजन्य:√●Young Fox News●News Channel