Mumbai में बढी ठंड : 15.8 डिग्री के करीब पहूंचा पारा

मुंबई,
पूरे महाराष्ट्र के साथ साथ मुंबई में भी ठंड का कहर जारी हैं ।
गुरुवार को यहां ठंड का पारा 12.4 पहूंचने के बाद शुक्रवार को तापमान 3℃ तक उपर पहूंच गया था और दिन के दौरान तापमान 15.8 ℃ तक रहा था ।
उतरीय भारत चल रही जोरो की ठंड के मदेनज़र उतर की ओर आ रही ठंडी हवा के कारण मुंबई के साथ साथ महाराष्ट्र में भी कडाके ठंड महसूस हो रही हैं ।
हवामान विभाग के कहने के अनुसार नये साल 2019 के दिनांक 2 जनवरी तक मुंबई में कड़ाके ठंड रहेंगी ।यह बढ भी शकती हैं ।
दिन के दौरान कोलाबा में लघुतम तापमान 18.5 ℃ और शांताक्रुज में लघुतम तापमान 15.8 ℃ तक आंका गया था ।
रिपोर्ट : √●Metro City Post● के लिए पत्रकार स्पर्श देसाई

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई