Mumbai में साल के अंतिम महिने के 12 दिनों में 12 आगजनी की अदालती जांच चाहते हैं संजय निरुपम..

मुंबई; रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
साल 2018 के दिसंबर के दूसरे पखवाड़े के 12 दिनों में 12 आगजनी की घटनाएं मुंबई व उपनगरों में हूई ।उस बात को मूद्दा बनाकर मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम ने कहा कि पिछले 12 दिनों मे 12 आगजनी की जो घटनाएं हूई उसकी अदालती जांच होनी चाहिए क्योंकि इन घटनाओं में करीब 22 लोगोकी जानें चली गई हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि" कुछ दिन पूर्वे कामगार अस्पताल में लगी आग में 11 लोग ,कांदिवली के दामुनगर की गारमेंटस फैक्ट्री में लगी आग में 4 लोग और चैंबूर की सरगम सोसायटी में लगी आग में 7 लोग झुलस गये और अपनी जान गंवा दी  ।इस तरह 12 दिनों लगी 12 अग्निकांड में 22 लोगो ने अपनी जानें गंवा दी ।जिन जिन जगहों पर आग लगी हैं वहां कई स्थानों पर मुंबई फायर ब्रिगेड की अनुमति NOC नहीं मिली हैं । आगे बोलते हूए संजय निरुपम ने कहा कि , " BMC आयुक़्त अजोय मेहता इन घटनाओं पर रोक लगाने नाकामियाब रहे हैं मसलन उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । BMC आयुक़्त एवम अधिकारी लोग बिल्डरों से सांठगांठ कर छूट देते हैं । प्रस्तावित इमारत में बिना फायर आँडिट करायें BMC अनुमति और सीसी दे देते हैं ,जिसके मद्देनजर ऐसी घटनाएं होती हैं और घटनाएं बढती रहती हैं ।
BMC आयुक़्त अजोय मेहता BMC में शिवसेना भाजपा की सता के चलते बिल्डरों के साथ मिलीभगत चालू हैं ।
बिते साल कमला मिल में हूए अग्नि कांड़ को लेकर BMC के आयुक़्त ने किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की हैं ,इसलिए इन आगजनी की घटनाओं की बोम्बे हाईकोर्ट के दो जजों के जरिये जांच हो और इन घटनाओं के जिम्मेदार अजोय मेहता के खिलाफ कठोर कारवाई हो " आखिर में ऐसी डिमांड कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने की थी ।
रिपोर्ट : स्पर्श देसाई ... मैट्रो सीटी पोस्ट..
संजय निरुपम : फोटो: स्पर्श देसाई

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई