सनसनी :फनणवीस के राज में ₹ एक लाख करोड़ रुपये का घोटाला :राधाकृष्ण विखे पाटिल

मुंबई कांग्रेस की एक प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र के विपक्षी नेता राघा कृष्ण विखे पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि राज्य के सी.एम.ने मुंबई के डीपी ( डेवलपमेंट एंड प्रमोशन) की नियमावली में बदलाव करके बिल्डर लोबी एक लाख करोड़ का फायदा कराया हैंं । बदले में उनको ₹ 10,000 करोड़ मिलेंगे । उसमें से ₹ 5,000 करोड़ का पहला हप्ता मिल गया हैं ।" उनके ऐसै आक्षेप से राजकीय माहौल में हलचल मच गई हैं । 
आगे उन्होंने बताया कि सरकार 15 जनवरी 2019 के पहले डीपी रुल्स में बदलाव रद नहीं करेगी तो हम लोग उच्च न्यायालय में जनहित की अर्जी करेंगे "ऐसी गर्भित चेतावनी भी दे दी थी ।
बाद में डीपी के कौनसे नियमों में बदलाव लाया गया और कौन कौनसे बिल्डर्स को करोड़ों का फायदा पहुंचाया गया उसकी जानकारी दी थी ।
आगे  यह डीपी कानून सिर्फ़ "डेवलपमेंट कन्ट्रोल कानून"से पहचाना जाता था। फनणवीस सरकार ने इसमेंं बदलाव करके "मुंबई डेवलपमेंट कन्ट्रोल एंड प्रमोशन रुल्स" जैसा नया नाम दिया था ।
पहले के नियमों में सिर्फ़ 14 बदलाव किये गये हैं ऐसा फनणवीस कहते हैं पर वास्तव में इन नियमों में 2,500 बदलाव किये गये हैं और उसके आधार पर BMC कमिश्नर और CM ने पूरे मुंबई का सौदा बिल्डरों के साथ कर डाला हैं ।
उधर फनणवीस ने विखे पाटिल के सारे आरोपो खारिज कर सिलसिले वार मुद्देसे जवाब देकर विखे पाटिल से माफी मांगने को कहा था । साथमें विपक्ष को इस मुद्दे पर चर्चा करने की भी बात कही थी ।
रिपोर्ट: स्पर्श देसाई (मेट्रो सीटी पोस्ट - मुंबई) 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई