*मोहब्बत की दुकान में लाडले नेता राहुल गांधी की जन्मदिन का केक काटकर व बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बाँटकर मनाया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*मोहब्बत की दुकान में लाडले नेता राहुल गांधी की जन्मदिन का केक काटकर व बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बाँटकर मनाया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कांग्रेस के लाडले नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर नवनियुक्त मुंबई कांग्रेस अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती वर्षाताई गायकवाड जी द्वारा आदेशानुसार आदरणीय संजय निरुपम जी मे मार्गदर्शन में मोहब्बत की दुकान में लाडले नेता राहुल गांधी की जन्मदिन का केक काटकर व बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बाँटकर मनाया गया। मोहब्बत की दुकान का आयोजन उत्तर पश्चिम जिला के दिंडोशी विधानसभा में ब्लॉक क्रमांक 41 में शाम 6 बजे संतोष नगर मार्केट, प्रेमसन्स मेडिकल के सामने किया गया था। जिसमे विचार विभाग के मुंबई अध्यक्ष राकेश यादव जी, उपाध्यक्ष डॉ नंदिनी कुलकर्णी जी,उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला जी, महासचिव जनाब इस्माइल सारंगजी, सचिव श्रीमती विद्या मुथु जी, सचिव जनाब समीर सोलकर जी, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रभाकर गमरे जी, प्रदेश सचिव कल्पना कुमार जी, दिंडोशी के तालुका अध्यक्ष हरेंद्र कुशवाहा जी, कलीना के तालुका अध्यक्ष विजय कुड़तड़कर जी,ब्लॉक 41 के अध्यक्ष रामशंकर गुप्ताजी, यहां के जिला के महासचिव जनाब यूसुफ बेग जी, जिला महासचिव जनाब सुफियान शेख जी, जिला पदाधिकारी जनाब सलीम करंजिया जी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बेसिक श्री मारुति उगले साहेब इत्यादि कार्यकर्ता विचार विभाग के उपस्थित थे। स्फूर्ति प्रतिसाद स्थानिक नागरिकों से भी मिला। कार्यक्रम में आये सभी मान्यवरों का तहे दिल से आभार मानते हैं। ऐसा आयोजक (जिला अध्यक्ष) उत्तर पश्चिम जिला विचार विभाग सुनील पटवा ने बताया।【Photos by MCP】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#कांग्रेस#मोहब्बत की दुकान
Comments