*एक अच्छी खबर: मुंबई के समंदर में अब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी,गेटवे ऑफ इंडिया से बेलापुर तक होगा रूट*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*एक अच्छी खबर: मुंबई के समंदर में अब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी,गेटवे ऑफ इंडिया से बेलापुर तक होगा रूट*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】महाराष्ट्र और मुंबई के प्रवासियों के एक अच्छी खबर आई है।अपने भारत में पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ा है। विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से अब पब्लिक परिवहन हो या निजी वाहन हो हर जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है और लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना भी रहे हैं । वहीं पर्यावरण को बचाने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की भूमिका पिछले कुछ सालों में बढ़ी है ।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफ़ी ध्यान दिया जा रहा है । खासकर पब्लिक परिवहन में बसों को इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील करने की प्रक्रिया जारी है और अब मुंबई के समुद्र में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाना है । इसी शृंखला में मुंबई में अगले महीने से समंदर में इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी चलेगी ।
मुंबई के ट्रास्पोर्ट संरचना में पिछले कुछ सालों में बड़े बदलाव देखे गए हैं । इस बड़े बदलाव में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफ़ी बड़ा योगदान रहा है । मुंबई में इलेक्ट्रिक टैक्सी इसी साल दिसंबर महीने से शुरू की जा रही है । ये टैक्सी दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से बेलापुर के तक चलाई जाएगी। बेलापुर नवी मुंबई के पास है।【Photo Courtesy Google】
ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#वाटरटैक्सी#मुंबई#
Comments