*अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं रोटरी क्लब ने कराया 108 आदिवासियों का सामूहिक विवाह*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं रोटरी क्लब ने कराया 108 आदिवासियों का सामूहिक विवाह*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई




 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】"रोटरी क्लब"और °अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन" के संयुक्त तत्वावधान में 3 मार्च  रविवार को पालघर जिले के डहाणू तालुका स्थित तलवाड़ा गांव के कुल 108 आदिवासियों का सामूहिक विवाह कराया गया था। समारोह में लगभग 5000 स्थानीय लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह उनके विवाह को वैध स्वरूप प्रदान करने के लिए किया गया ताकि उन्हें सरकारी  विवाह प्रमाणपत्र मिलने के बाद वे विविध सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। कागजी कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण अब तक वे इससे वंचित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट- 3141 के गवर्नर अरुण भार्गव ने किया था। सभी नविवाहित युगलों को विवाह के परिधान,बर्तन,चटाई, बेडशीट,कुछ आभूषण आदि दिए गए थे। संगठन ने इस मौके पाए यहां 5000 लोगों के लिए भोजन,संपूर्ण मंडप व पुजारी आदि की उचित व्यवस्था की थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुक्मिणी इंगले,गिरीश अग्रवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,अनुपमा जालान,वंदना मेहता,हीना मेहता,किरण पाटिल और "अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन"की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल,शिवकांत खेतान सहित अन्य 30 रोटेरियन शामिल हुए थे ।ऐसा अग्रवाल सम्मेलन की सचिव सुमन अगरवाल ने एक प्रेस नोट में बताया था।【Photos by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#शादी#आदीवासी#रोटरी क्लब#थाने#मुंबई

*वीडियो देखने के लिए लिंक खोलें*
https://photos.app.goo.gl/EJ9KHwTbBKde7E5P9




Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई