√•त्रिपुरा CM के 'नेपाल-श्रीलंका में BJP सरकार' वाले बयान से भड़का काठमांडू / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

√•त्रिपुरा CM के 'नेपाल-श्रीलंका में BJP सरकार' वाले बयान से भड़का काठमांडू / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【【Photo By Agency】 【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Tripura CM Biplab Deb) के श्रीलंका और नेपाल में सरकार बनाने की भाजपा की योजना को लेकर दिए गए बयान पर नेपाल ने आपत्ति दर्ज कराई है. काठमांडू पोस्ट की एक खबर के मुताबिक नई दिल्ली में नेपाल दूतावास में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने भारतीय विदेश मंत्रालय में नेपाल और भूटान के संयुक्त सचिव इंचार्ज अरिंदम बागची को फोन कर देब के बयान को लेकर आपत्ति जताई. भारत की ओर से फिलहाल कहा गया है कि वह ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करता है और जल्द ही वह इस संबंध में अपना आधिकारिक बयान जारी करेगा । बिप्लब देब ने 13 फरवरी त्रिपुरा के अगरतला में अपने एक दौरे पर 2018 के बयान का हवाला देते हुए श्रीलंका और नेपाल तक विस्तार की बात कही थी. देब ने कहा था कि जब गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उन्होंने कहा था कि नेपाल और श्रीलंका में बीजेपी की ...