पत्रकार स्पर्श देसाई और नेहा सिंह का हुआ सम्मान / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

महानगर मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके के कर्नाक बंदर के सुभाष चंद्र बोझ चौक में दिनांक 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंदा बोझ कल्याणकारी मंडल ट्रस्ट की और से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था । इस मेडिकल कैम्प का कई लोगों ने लाभ लिया । इस कैम्प का आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष रुद्र प्रसाद चोरसिया ने मुंबई भाजपा झारखंड सेल के संयोजक मनोज सिंह के नेतृत्व के तले किया था ।
इस कार्यक्रम में कई लोगों के सम्मान किया गया था । जिसके तहत मुंबई के मेट्रो सीटी पोस्ट के पत्रकार स्पर्श देसाई और मेट्रो न्यूज़ क्लब की पत्रकार नेहा सिंह का शाल और फूलों से सम्मान किया गया था ।

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई