√• क्या आप जानते है कि साल 1947 में जब भारत आज़ाद हुआ, तब जम्मू कश्मीर,गोवा,दादरा नागर हवेली,दमन एंड दीव,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश और सियाचिन भारत का...?/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
√• क्या आप जानते है कि साल 1947 में जब भारत आज़ाद हुआ, तब जम्मू कश्मीर,गोवा,दादरा नागर हवेली,दमन एंड दीव,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश और सियाचिन भारत का...?/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】साल 1947 में जब भारत आज़ाद हुआ तब जम्मू कश्मीर , गोवा , दादरा नागर हवेली , दमन एंड दीव , सिक्किम , अरुणाचल प्रदेश और सियाचिन भारत का हिस्सा नहीं थे ।
जम्मू कश्मीर को साल 1948 में पाकिस्तान से जंग जीतने के बाद नेहरू जी ने भारत में मिलाया था। दादरा नागर हवेली को साल 1954 में नेहरू जी ने भारत में मिलाया था । गोवा को साल 1961 में नेहरू जी ने भारत में मिलाया था । दमन एंड दीव को साल 1961 में नेहरू जी ने भारत में मिलाया था ।
अरुणाचल प्रदेश को साल 1972 में इंदिरा गांधी जी ने भारत में मिलाया था । सिक्किम को साल 1975 में इंदिरा गांधी जी ने भारत में मिलाया था । सियाचिन को साल 1985 में राजीव गांधी जी ने भारत में मिलाया था।
आज़ादी के बाद नेहरू गांधी परिवार ने 2 लाख किमी से ज़्यादा ज़मीन भारत देश में जोड़ी है । नेहरू गांधी परिवार के तीन व्यक्ति प्रधानमंत्री बने और तीनो ने ही भारत का विस्तार किया था ।
साल 1962 में चीन को नेहरू जी ने ज़मीन दी नहीं थी , युद्ध में हारी थी । उन्होंने घुटने नहीं टेके थे,युद्ध लड़ा था । भारतीय सेना ने कई इलाक़ों में चीन को धूल चटायी थी । रेज़ांग ला की लड़ाई में मेजर शैतानसिंह के नेतृत्व में 120 अहीरों की टुकड़ी ने हज़ारों चीनी फ़ौजियों को मौत के घाट उतारकर लद्दाख़ का यह हिस्सा चीन के क़ब्ज़े से बचाया था । रेज़ांग ला की इस लड़ाई में 114 भारतीय वीर जवान शहीद हुए थे,आज वो ही चीन बिना लड़े उसी लद्दाख़ में क़ब्ज़ा कर रहा है ।
सियाचिन भी अटल जी चुनाव जीतने के चक्कर में गँवाने की हालत में पहुँच गए थे । वो तो कारगिल वार में हमारी सेना ने वीरता का शानदार परिचय देते हुए किसी तरह से उसे बचाया था ।
बांग्लादेश से हुए समझौते में भी मोदी जी ने भारत की दस हज़ार एकड़ ज़मीन बांग्लादेश को दी है । मोदी जी या अटल जी की सरकार में अगर एक इंच भी ज़मीन भारत की बढ़ी नहीं ।【Krishnan Iyer जी की पोस्ट से साभार...】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•
Comments