*आप के एमएलए हाजी यूनुस ने एंकर अमीश देवगन और जी हिंदुस्तान की पूरी टीम पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*आप के एमएलए हाजी यूनुस ने एंकर अमीश देवगन और जी हिंदुस्तान की पूरी टीम पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】न्यूज़ 18 के एकंर अमीश देवगन और जी हिंदुस्तान की पूरी टीम को कोर्ट ने मुजरिम करार दिया है। साथ ही उन्हें आने वाली 21 दिसबंर को फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश होना होगा। उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। जिससे उन्हें हार्जाने के तौर पर 10-10 करोड़ देने होंगे। आपको जान कर हैरानी होगी कि आखिर इनपर किस मामले में यह मुकदमा दर्ज किया गया। और इन्हें मुजरिम क्यों कहा जा रहा है। दऱअसल जनवरी 2022 में यूपी के इलेक्शन के दौरान हाजी यूनुस की इमेज को खराब किया गया है। यह वो हाजी यूनुस ने जो दिल्ली के मुस्तफाबाद से आप पार्टी के विधायक है। इनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके इन्हें दोनों चैनलों ने गैंगस्टर साबित किया। न्यूज18 और जी हिंदूस्तान ने ऐसी कई खबरें चलाई जिसमें हाजी यूनुस को एक मर्डिस्ट और गैंगस्टर कहा गया। इनकी तस्वीर लगाकर आरोपों की एक लंबी लिस्ट तैयार करके दिखाया गाया। जब इस बात पता हाजी यूनुस को चला कि उनकी इमेज को जानबूझकर खराब किया जा र...