*विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकादमी का हिंदी पखवाड़ा समारोह संपन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकादमी का हिंदी पखवाड़ा समारोह संपन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई】"विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकादमी" और "मुंबई इकाई एवं हीरा चैरिटेबल ट्रस्ट" के संयुक्त तत्वावधान में वागड़ विशा सभागृह,आदर्श नगर,जोगेश्वरी पश्चिम में हिन्दी पखवाड़ा का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया । सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ में अकादमी के अध्यक्ष डॉ.शीतला प्रसाद दुबे और उपाध्यक्ष डॉ.रोशनी किरण ने शॉल,पुष्प गुच्छ देकर समारोह के अध्यक्ष प्रो. नंदलाल पाठक का सम्मान किया पाठकजी ने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए नारीशक्ति विषयक गजल सुनाते हुए कहा कि वो अपने तन की मालिक है,वो अपने मन की मालिक है । अहिल्या आज की करती नहीं उद्धारकी चिंता । शीतला प्रसाद दुबे ने कहा कि भाषा अपने आप में संस्कृति होती है । अकादमी हिन्दी भाषा और साहित्य के संवर्धन हेतु प्रतिबद्ध है । हम मुंबई के साथ महाराष्ट्र के विविध क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता पैदा करने का प्रयास करेंगे । विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुश "तनहा" ने समारोह की प्रशंसा करते हुए अपनी रचनाएं प्रस्तुत की । कार्यक्रम में अरविंद शर्मा राही,कृपाशंकर मिश्र,रोशनी किरण,वर्षा महेश,अलका "शरर", रवि यादव,जवाहरलाल "निर्झर", हौसला सिंह "अन्वेषी",कल्पेश यादव,मृदुल "महक"और निरुपमा शर्मा सहित अनेक रचनाकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को काव्यरस से सराबोर कर दिया । कार्यक्रम में भाजपा नेता रघुनाथ कुलकर्णी ने विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया । भाजपा नेता रविशंकर दुबे और एड.राज यादव ने पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन किया तथा रंगारंग संचालन साहित्यकार रवि यादव ने किया । समारोह संयोजिका डॉ. रोशनी किरण ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।【Photo by MCP】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#साहित्यिक कार्यक्रम
Comments