*जायन्ट ग्रुप ऑफ घाटकोपर सैन्ट्रल का नये चेप्टर और नये प्रोजेक्टस का कार्यक्रम हुआ संपन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*जायन्ट ग्रुप ऑफ घाटकोपर सैन्ट्रल का नये चैप्टर और नये प्रोजेक्टस का कार्यक्रम हुआ संपन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】महानगर मुंबई के घाटकोपर के कामराज नगर में "जायन्ट ग्रुप ऑफ घाटकोपर सैन्ट्रल" के नये प्रोजेक्ट्स के दौरान उसका नया चैप्टर खुला था। जिसे नाम दिया गया था "यंग जायन्ट ऑफ घाटकोपर सैन्ट्रल"। इसे नये चेप्टर में 20 सदस्य बने थे। इसके नये प्रेसीडेंट के साथ सब को सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी । इस चैप्टर के नये प्रेसिडेन्ट का नाम कुनाल रत्नम् हैं।
जायन्ट के इस एक दिवसीय कार्यक्रम में चार प्रोजेक्ट्स हुए थे। जिसके तहत-1,अनाज का वितरण 2, वूमन पावर एम्पावरमेन्ट विषय पर स्पीच 3,बच्चों का ड्रोइंग कम्पीटिशन और 4,यंग जायन्ट इन्स्टॉलेशन । यह चारों कार्यक्रम बराबर हुए भी । कार्यक्रम में बच्चों की ड्रोइंग कम्पीटिशन में कुल 3 विजेता बच्चों के कुछ कोन्सोलेशन ईनाम और रोकड रकम बांटी गई थी । जबकी मिस विनू पिल्लाई के वूमन एम्पावरमेन्ट विषय पर अपनी सुंदर स्पीच दी थी।
बाद में करीब 50 जरुरतमंद लोगों को अनाज का वितरण हुआ था । कार्यक्रम में चीफ गेस्ट ऑफ होनर थे डे.डब्ल्यू चेयरमेन वेलफेयर के एडवोकेट पी.सी.जोशी साहेब। जब की गेस्ट ऑफ होनर में सेन्टर कमिटी मेम्बर जायन्ट उपेन्द्रनाथ मेनन,जीडब्लू एफ श्रीमति ललिता वासन, और फैडरेशन प्रेसिडन्ट महेन्द्र बांठिया । इनका सहयोग किया प्रेसिडेंट लायन अजय जवाहर ने । उनको साथ दिया को ओर्डिनेटर वर्षा मेहता विश्वामित्र भेरवानी ने । कार्यक्रम में पूर्व जायन्ट प्रेसिडेंट अजीत राणा के साथ जायन्ट किणी सर,जायन्ट शेखर साहब,जायन्ट किशोर सर और जायन्ट नवीन सर उपस्थित थे। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन और सब महमानों के सम्मान का आयोजन भी किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान प्रास्ट प्रेसिडन्ट किणी सर, जायन्ट ललिता वासन, जायन्ट उपेंद्रनाथ मेनन, फेडरेशन प्रेसीडेंट महेन्द्र बांठिया और महमान पीसी जोशी ने प्रासंगिक प्रवचन किए थे। इस अवसर पर घाटकोपर कोर्पोरेट फाल्गुनी दवे भी उपस्थित रही थी। आखिर में जायन्ट के सदस्यों ने राष्ट्रगीत का आयोजन कर कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की थी ।【√•Photos By MCP•】
Comments