*यूक्रेन अपनी धरती पर फोड़ेगा डर्टी बम यूध्द के 'चक्रव्यहू' में फंसेगा रूस*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*यूक्रेन अपनी धरती पर फोड़ेगा डर्टी बम यूध्द के 'चक्रव्यहू' में फंसेगा रूस*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】रूस और यूक्रेन के बीच जंग कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन अपनी जमीन पर एक रेडियोएक्टि बम दागने की तैयारी कर रहा है। ऐसा करके यूक्रेन रूस पर इसकी जिम्मेदारी थोपना चाहता है। वहीं रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने गत रविवार को यूक्रेन युद्ध में बिगड़ते हालात पर ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस के रक्षा मंत्रियों से चर्चा की थी और डर्टी बम के खतरे के बारे में चेतावनी दी। *बिना किसी सबूत के कह दिया* वहीं बिना किसी सबूत के रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि, यूक्रेन एक डर्टी बम के जरिए संघर्ष को बढ़ा सकता है। जानकार बताते हैं कि डर्टी बम परमाणु बम जैसा होता है और इसके फटने से रेडियोएक्टिव कचरा निकलता है। इसका विस्फोट परमाणु बम की तरह विनाशकारी होता है। इससे बड़े पैमाने पर रेडिएशन फैलता है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के बीच टेलीफोन से बातचीत रूस के डर्टी बम विस्फोट के दावों के बीच आया...