*मुंंबई में खबरे गौरव अखबार द्वारा आयोजित कॅरियर गाईडेन्स & बिजनेस मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन संपन्न */रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंंबई में खबरे गौरव अखबार द्वारा आयोजित कॅरियर गाईडेन्स & बिजनेस मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन संपन्न */रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुंंबई में इन दिनों खबरे गौरव अखबार द्वारा आयोजित कॅरियर गाईडेन्स & बिजनेस मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन  हुआ । यह कार्यक्रम राजस्थानी समाज के युवा, दुकानदार, व्यापारी, व्यवसायी एवं स्कुल, कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स लिए हेल्प,सपोर्ट,गाइडेन्स,लाईफ, कॅरियर & बिजनेस को आगे बढाने के लिए कार्यक्रम हुआ था । यह कार्यक्रम दिनांक 16 अक्टूबर,रविवार,शाम 3 बजे से 6 बजे तक श्री बैंकवेट,जे. एस. एस. रोड, चीरा बाजार, मुंंबई में संपन्न हुआ था ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर डॉ.पवन अग्रवाल (इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर - Ph-D on मुंबई डब्बावाला), भरतकुमार सोलंकी (वित्त विशेषज्ञ), विद्या उत्तम शाह, (वक्ता - लेखिका) और  रसीक कोठारी (व्यवसायी - विचारक) थे । उन्होंने सेल्स & मार्केटिंग, टीम वर्क, टाईम मैनेजमेन्ट, लीडरशिप, पब्लिक स्पीकिंग, ब्रांड, प्रोडक्ट ब्रांडिंग, बिजनेस प्रमोशन एवं लाईफ, कॅरियर, बिजनेस प्रोग्रेस पर विद्वान् अनुभवी वक्ताओ एवं व्यापारीयों  के एक्सपीरियंस पर अपना लेक्चर दिया था।

कार्यक्रम का प्रारंभ महमानों के जरिए दीपप्रज्वलन से हुआ था ।कार्यक्रम में एक डिरेक्ट्री "राजस्थान के कलाकार"का विमोचन उपस्थित सभी महमानों के हाथों हुआ था । उन महमानों के साथ साथ कुछ समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान शाल, पगड़ीऔर फूलों के बूके से किया गया । कार्यक्रम में कुछ सवाल जवाब भी हुए थे । इस कार्यक्रम में प्रासंगिक भाषण भी हुए थे । देर शाम तक कार्यक्रम चलने के बाद उसे संपन्न होने की घोषणा की गई थी ।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#बिजनेस मोटिवेशन सेमिनार

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई