"Mumbai सुवर्ण कार संध" के सत्कार समारोह में आपको निमंत्रण..

मुंबई, रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मुंबई में बुधवार दिनांक 7 जनवरी को शामको 6 बजे "मुंबई सुवर्णकार संघ" की ओर से मा. आमदार और कामगार नेता भाई जगताप की अध्यक्षता में सुवर्ण नियंत्रण स्मृति दिन व उत्कृष्ट कारीगरों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं ।
इस संदर्भ में सुवर्ण रत्न अवोर्ड स्व. प्रभाकर राजाराम भूरके, सुवर्ण भूषण पुरस्कार सूर्यकांत शंकर साने , सुवर्ण उधोग मंगेश दिनकर चिंदरकर , उत्कृष्ट कार्यकर्ता पुरस्कार 1) रविन्द्र देवरुखकर 2) सत्य विजय कारेकर और उत्कृष्ट विभाग का पुरस्कार मुंबई झवेरी बाजार को दिया जायेगा ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुधीर पेड़णेकर , सर चिटनीस रमेश गुजराती, खजिनदार संजय पितले ,सह खजिनदार अशय वेदपाठक, संयुक़्त चिटनीस अनिल कारेकर और सत्य विजय मोंडकर के साथ दूसरे पदाधिकारी लोग और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम का आयोजन न्यायमुर्ती रानडे सभागृह, आर्यन एज्युकेशन हाईस्कूल, तल मजला, जे.एस.रोड , गिरगाँव चर्च के पास, चर्नीरोड 400004 पर किया गया हैं ।रुचि रखने वालों को जाहिर निमंत्रण हैं । इस तरह की जानकारी "मैट्रो सीटी पोस्ट" को संस्था के सह चिटनीस अदिप वेर्णेकर ने दी ।
रिपोर्ट : स्पर्श देसाई - मैट्रो सीटी पोस्ट के लिए

Comments

Neha Singh said…
Hum log जरूर आएंगे ठंड फॉर इट.

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई