*वाइट हाउस में कौन काम करेगा, ये तय करेंगे भारत के गौतम राघवन, जानिए जो बाइडेन के इस खास शख्स को*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*वाइट हाउस में कौन काम करेगा, ये तय करेंगे भारत के गौतम राघवन, जानिए जो बाइडेन के इस खास शख्स को*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 10 दिसंबर शुक्रवार को भारतीय नागरिक गौतम राघवन का प्रमोशन करते हुए उन्हें वाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय का प्रमुख बना दिया। राघवन ने वाइट हाउस में इस पद पर कैथी रसेल की जगह ली है। रसेल संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस की ओर से यूनिसेफ की अगली कार्यकारी निदेशक नियुक्त की गई हैं। 40 साल के गौतम राघवन समलैंगिक हैं और वाशिंगटन में अपनी बेटी के साथ रहते हैं।

*वाइट हाउस में कौन काम करेगा?*
वाइट हाउस में कौन काम करेगा,इसका फैसला अब गौतम के हाथ में होगा। गौतम की नियुक्ति के बाद बाइडन ने कहा कि मुझे खुशी है कि पहले ही दिन से कैथी के साथ मिलकर काम कर रहे गौतम राघवन पीपीओ के नए निदेशक होंगे। इस बदलाव से हम एक दक्ष, प्रभावी,भरोसेमंद और विविध संघीय कार्यबल का निर्माण करने में सक्षम होंगे। बाइडन का यह बयान इस बात का सबूत है कि गौतम उनके बेहद खास व भरोसेमंद अधिकारी हैं।

*ओबामा के साथ काम कर चुके गौतम राघवन*
गौतम राघवन पहली पीढ़ी के अप्रवासी हैं और उनका जन्म भारत में और पालन-पोषण सिएटल में हुआ था। गौतम ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया। गौतम 'वेस्ट विंगर्स: स्टोरीज़ फ्रॉम द ड्रीम चेजर, चेंज मेकर्स, एंड होप क्रिएटर्स इनसाइड द ओबामा व्हाइट हाउस' के संपादक हैं। यह किताब राष्ट्रपति पद और राष्ट्रपति के कर्मचारियों पर एक व्यक्तिगत नज़र डालती है। उन्होंने 2011-2014 तक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ-साथ एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीपसमूह समुदाय के संपर्क (Liaison) के रूप में भी कार्य किया है।

*अनुभवी अधिकारी हैं गौतम*
गौतम ने रक्षा विभाग, 2008 ओबामा अभियान और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के लिए भी काम किया है। वह 20 जनवरी, 2020 से राष्ट्रपति के उप सहायक के रूप में और राष्ट्रपति कर्मियों के वाइट हाउस कार्यालय के उप निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह बिडेन-हैरिस ट्रांजिशन टीम की ओर से नियुक्त पहले कर्मचारी भी थे जहां उन्होंने राष्ट्रपति नियुक्तियों के उप प्रमुख के रूप में कार्य किया था।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•# अमरीका

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई