* 5 G आने से क्या आपकी 4G सिम हो जाएगी बेकार ? कि इसी से चला सकेंगे 5G इंटरनेट?क्या कहते एक्सपर्ट?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
* 5 G आने से क्या आपकी 4G सिम हो जाएगी बेकार ? कि इसी से चला सकेंगे 5G इंटरनेट?क्या कहते एक्सपर्ट?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 5G को बाकायदा लॉन्च कर दिया है। दौरान एयरटेल ने 5जी सर्विस देना शुरू कर दी है और रिलायंस जियो ने भी इस दीपावली पर देश के प्रमुख महानगरों में अपनी 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में कई से लोग कश्मकश में भी हैं कि क्या उन्हें 5G इंटरनेट काम लेने के लिए नई सिम खरीदनी होगी या उनकी मौजूदा 4G SIM से भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा? इस संबंध में एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं ?
टैकनोलॉजी के क एक्सपर्ट्स इस संदर्भ में कहते हैं कि एक्बपनॉन-स्टैंडअलोन 5G के लिए मौजूदा 4G सिम भी सही तरह से काम करेगी । इसके बाद में यूजर्स को 5जी सिम लेना जरूरी हो जाएगा वर्ना वे लोग इस सुविधा का पूरा लाभ नहीं उठा पाएंगे । गौरतलब है कि देश में शुरू में नॉन-स्टैंडअलोन 5G सुविधा ही दी जाएगी। जो बाद में स्टैंडअलोन 5G में कन्वर्ट कर दी जाएगी। ऐसे इस मामले में आप समज सकते हैं कि हाल के वक़्त में जब कंपनियां नॉन-स्टैंडअलोन 5G (SA) इंटरनेट सर्विस दे रही हैं तो यूजर्स को नई सिम लेने की जरूरत नहीं होगी । वह अपनी पुरानी सिम से ही फास्ट स्पीड इंटरनेट चला सकेंगे हालांकि उनके पास उसे चलाने के लिए स्मार्ट फोन जरूर होना चाहिए। हालांकि इन दिनों में Airtel ने भी कहा था कि उनके यूजर्स को अपनी सिम अपग्रेड करवानी की जरुरत नहीं होगी । यदि वह 5जी फोन काम ले रहे हैं तो भी इस सुविधा का फायदा उठा पाएगा। गौरतलब है कि इस सदर्भ में जियो और वोडाफोन आइडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान आया नहीं है।
सीधे और सरल शब्दों में कहें तो स्टैंडअलोन 5G बिल्कुल जीरो (स्क्रैच) से स्टार्ट होकर विकसित की गई नई तकनीक है । जो किसी भी तरह से पुरानी तकनीक से कनैक्ट नहीं है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी नया चाहिए और इक्विपमेंट्स भी इसीलिए इसमें नई सिम की भी जरूरत होगी। वहीं दूसरी ओर नॉन-स्टैंडअलोन 5G तकनीक रेडियो एक्सेस तकनीकों की दो जनरेशन 4G LTE और 5G पर काम करती हुई पध्दति हैं। यह 4G नेटवर्क के आधार पर ही बनी पध्दति है और इसमें मौजूदा 4जी नेटवर्क को ही कुछ इस तरह से बदला जाता है कि वह 5G के बराबर स्पीड देने लगता है। ऐसे में आपको अपनी सिम बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है।
दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएमसी 22 प्रदर्शनी के दौरान भारत में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया था। जो देश में अगली पीढ़ी के नेटवर्क के उपयोग की शुरुआत मानी जाती है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रदर्शनी के दौरान भारत में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया था। जो देश में अगली पीढ़ी के नेटवर्क के उपयोग की शुरुआत मानी जाती है। यूं तो पूरे देश में एक झटके में 5G सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। 5G सर्विस के लॉन्च होते हैं यूजर्स को मौजूदा 4G नेटवर्क के मुक़ाबले 10 गुना ज़्यादा इंटरनेट स्पीड मिलने वाली हैं । 5G सर्विस अभी कुछ ही महानगरों जैसे कि बड़े दिल्ली, मुंबई,कोलकाता और चेन्नई में यह सेवाएं रोल आउट की जाएगी और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे भारत में इस नेटवर्क का दायरा बढ़ाया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल ने अपने नेटवर्क अपग्रेड कर लिए हैं और वो कस्टमर्स को 5G सर्विस देने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं।
अब सबसे पहले इन 13 शहरों में मिलेगी 5G सर्विस ।
देश में 5G को बाद में अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। जिन 13 शहरों में सबसे पहले यह सर्विस मिलेगी, उनमें दिल्ली, मुंबई,अहमदाबाद,बेंगलुरु, चंडीगढ़,चेन्नई,गांधीनगर,गुरुग्राम,हैदराबाद,कोलकाता, जामनगर,लखनऊ और पुणे जैसे शहर शामिल है। इसके दो साल बाद पूरे देश में 5G सेवा का तेजी से विस्तार किया जाएगा। खास बात यह है कि अब दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों को 5G सर्विस मिलेगी और इसके लिए GMR ग्रुप (दिल्ली एयरपोर्ट को मैनेज करता है) ने कहा कि जिन के पास 5G मोबाइल और इनेबल्ड सिम कार्ड है । वो इस सुपरफास्ट इंटरनेट का लाभ जल्द ही उठा पायेंगे। टेलीकॉम कंपनियों (TSP) की मदद से देश के ज़्यादातर एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्री WiFi की सेवा मिलती है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के मुताबिक 5G सर्विस से यात्रियों को पहले के मुक़ाबले अब 20 गुना ज़्यादा इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी, इतनी स्पीड से यात्रियों के काम चुटकियों में होंगे। वेटिंग एरिया में ज्यादातर लोगो ऐसे होते हैं जो लैपटॉप पर काम करते हैं, ऐसे में है स्पीड नेट काफी फायदेमंद होगा।सा.।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#5G#सिम कार्ड
Comments