*1930 है नंबर खास,साइबर ठगी पर रखो याद,पायेंगे खोया धन आप,दरअसल साइबर अपराध से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने एक नंबर जारी किया है...*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*1930 है नंबर खास,साइबर ठगी पर रखो याद,पायेंगे खोया धन आप,दरअसल साइबर अपराध से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने एक नंबर जारी किया है...*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

(मुंबई रिपोर्ट स्पर्श देसाई)इस नंबर पर कॉल कर आप अपनी साइबर संबंधी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं । ये नंबर 1930 है । इस नंबर पर कॉल कर साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ।

यहां शिकायत दर्ज कराने पर आपको डिटेल देनी होगी । इसके बाद आपकी शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा । बहुत हद तक संभव ये है कि इससे आपके पैसे वापस मिल जाएं हालांकि ये काम आपको जल्दी करना होगा । एक घंटे से ज्यादा देरी करने पर इसकी संभावना कम हो जाएगी ।

ये नंबर एक तरह से इमरजेंसी तरह की तरह नागरिकों के काम आएगा । पहले नागरिकों को ऐसी शिकायतों के लिए 155260 पर डायल करना होता था लेकिन अब इसे 1930 से रिप्लेस कर दिया गया है । गृह मंत्रालय ने DoT की साझेदारी में इस नंबर को जारी किया है ।

किसी भी तरह का साइबर क्राइम होने के बाद विक्टिम को इस नंबर को डायल करना होगा । इसके बाद कॉलर को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में एक फॉर्मली कंप्लेंट दर्ज करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद फाइनेंशियल इंटरमिडियरीज (FI) कंसर्न के साथ एक टिकट जनरेट होता है ।

फ्रोड ट्रांजैक्शन, टिकट डेबिटेड (विक्टिम का बैंक अकाउंट) और क्रेडिटेड Fl (फ्रॉडस्टर का बैंक या वॉलेट) के डैशबोर्ड पर दिखता है । फ्रॉड ट्रांजैक्शन की डिटेल्स को बाद में चेक भी किया जा सकता है। {Photos Courtesy Google}

*ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#खास नंबर 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई