*बड़े धूमधाम से मनाया गया दैनिक 'मुंबई अमरदीप' का चौदहवाँ स्थापना दिवस*/रिपोर्ट जैक फोस्टर
*बड़े धूमधाम से मनाया गया दैनिक 'मुंबई अमरदीप' का चौदहवाँ स्थापना दिवस*/रिपोर्ट जैक फोस्टर
{मुंबई/रिपोर्ट जैक फोस्टर}दैनिक मुंबई अमरदीप का चौदहवाँ स्थापना दिवस कांदिवली पश्चिम के पोइसर डिपो "रघुलीला माल" में स्थित" सेठिया बैंक्वेट्स" में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्म के दौरान करीब 107 लोगों को महाराष्ट्र गौरव अवार्ड" दे कर सम्मानित भी किया गया जिसमे हर क्षेत्र के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री MLC महादेव जानकर द्वारा किया गया । इस दौरान अतिथि के रूप में सुनील पाटिल ( रिप्रेजेंटेटिव ऑफ महाराष्ट्र गवर्मेंट), अजय केसरी (इन्कम टैक्स कमिश्नर), नारायण गोयनका (समाज सेवक), विजय नाहटा (म्हाडा अध्यक्ष), पुनीता इस्सर (अभिनेता), कामगार नेता अभिजीत राणे,देवांग सेठ (एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया),अमृत लाल जैन (उद्योगपति), अनिल गलगली (आरटीआई एक्टीविस्ट ), अरुण बक्सी (अभिनेता),राजकुमार कनोजिया (अभिनेता), प्रकाश तिवारी (अभिनेता),अरमान ताहिल (अभिनेता),बी आशीष (अभिनेता),अहमद शेख (अभिनेता), समाज सेवक धर्मेश जी सहित कई उद्योगपति व सेलेब्रेटी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पुनीता इस्सर प्रजेंट बहुचर्चित स्टेज शो "जय श्री राम रामायण" के बारे में अभिनेता पुनीता इस्सर ने प्रकाश डाला साथ ही "बदनाम हो गया" का पोस्टरभी लांच किया गया। बता दें की भारत में लाखो अखबार प्रकाशित होते हैं । दैनिक,साप्ताहिक,पाक्षिक और मासिक अखबार हर समाचार पत्र की प्राथमिकता होती है कि ओ अपने पाठकों को सही सच्ची और सटीक खबरें पहुंचाए, लेकिन यह आसान नहीं है क्योंकि पत्रकरिता के भाषा में अखबार को सफेद हांथी कहा जाता है एक कहावत है कि अखबार निकालना हांथी पालने जैसा ही होता है जैसे हांथी पालने के लिए उसके खुराक का अंदाजा लगाया जा सकता है ठीक उसी तरह सफेद हांथी यानी अखबार का होता है। "मुंबई अमरदीप" 14 सालों से लगातार बिना थके बिना रुके बिना डरे डगर डगर नगर नगर शहर शहर आप तक सही सच्ची और सटीक खबरें पहुंचाता रहा है और आगे भी जारी रहेगा यह मुंबई अमरदीप का अपने पाठकों से वादा है। मुंबई अमरदीप समाचार पत्र 14 सालों से मुंबई महानगर में लगातार प्रकाशित हो रहा है । अखबार का सफर आसान नहीं था इस बीच कई तरह की परेशानियां और अड़चने आई कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और हर मुश्किलों का सामना कर के हर परेशानियों को पछाड़ कर 14 साल का सफर पूरा कर लिया और आगे भी स्नेहीजनों, पाठकों और विज्ञापन दाताओं के आशीर्वाद से मुंबई अमरदीप आपको सही सच्ची सटीक खबरें पहुंचाता रहेगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट जैक फोस्टर √• Metro City Post• News Channel•#अवार्ड सेरेमनी
Comments