*1 फरवरी को कल्याण में१० वॉ अविरल कवि सम्मेलन*/ रवि यादव
*1 फरवरी को कल्याण में१० वॉ अविरल कवि सम्मेलन*/
रवि यादव
[मुंबई /रिपोर्ट रवि यादव]मानव एकता को समर्पित राष्ट्रीय अविरल कवि सम्मेलन का दसवां आयोजन 1 फरवरी को कल्याण में किया गया है । हाजी मलंग रोड, नेवाली नाका, स्थित बालाजी हॉस्पिटल में शाम 4 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय उपाध्याय (सचिव आइडियल कॉलेज ) होंगे । समारोह की अध्यक्षता डॉ. देवनारायण शर्मा करेंगे। मुख्य वक्ता नामदार राही होंगे। कवि सम्मेलन का संचालन वीर रस के राष्ट्रीय कवि डॉ राज बुंदेली करेंगे । डॉ. परमिंदर पांडे के जन्मदिन के अवसर पर होने वाले इस आयोजन मेंअतिथियों के रूप में पत्रकार शेर सिंह,उदयभान पांडे,विनीत तिवारी,महेंद्र मणि पांडे उपस्थित रहेंगे। विद्वान कवि गण कुसुम तिवारी "झल्ली",. उषा सक्सेना,अंजनी द्विवेदी,प्रो.जीतेन्द्र पाण्डेय,मनीषा अंगद सिंह,डॉ.रोशनी किरण,डॉ.वर्षा महेश, शिवम् सिंह राजपूत,शिवपूजन मिश्र, संतोष पाण्डेय आदि रचना पाठ करेंगे।आयोजन समिति के कृष्णा पांडे,मनोज झा,बृजेश पांडे,डॉ. विपिन सिंह, डॉ.आलोक सिंह,बृजेश मिश्र ,आदित्य चौबे,चंद्रमौली तिवारी आदि पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट रवि यादव √•Metro City Post•News Channel•#साहित्य
Comments