*आजाद मैदान मुंबई में जैन समुदाय का आन्दोलन हुआ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*आजाद मैदान मुंबई  में जैन समुदाय का आन्दोलन हुआ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】महानगर मुंबई के आजाद मैदान में जैन समुदाय का आन्दोलन हुआ । आजाद  मैदान में जैन समुदाय का उमड़ा जन सैलाब,जब से यह सरकार ने सम्मेद शिखर जो जैनियों का "पावन तीर्थ" है । उसको "पर्यटन स्थल "का रूप देने के लिए जो बिल लाने की कोशिश की जा रही है उसको रोकने के लिए उसको समाप्त करने के लिए पूरे भारत और भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जैन समुदाय का बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा है । इसी संदर्भ में  मुंबई केआजाद मैदान में बहुत ही जबरदस्त जैन आंदोलन का रूप देखने को मिला । यह रूप ऐसा था जिसमें समग्र चारों जैन समाज के फिरके यानि सारा जैन समाज एक मंच पर आकर अपनी बात कह रहे थे ।


 इसमें काफी जैन साधु संत थे और इसमें जैन समाज के नामी-गिरामी लोग भी थे । जिसमें कोई बिजनेसमैन कोई सीए,कोई इंजीनियर विभिन्न प्रकार के लोग थे । इसमें कुछ कलाकार भी थे उनमें से प्रमुख जो बॉलीवुड और जैन समाज के बहुत ही जाने-माने कलाकार  पार्श्वगायक, गीतकार,संगीतकार रवि जैन उन्होंने अपने बात कही गीत के माध्यम से और यह गीत उनके गुरु संगीतकार श्री रविंद्र जैन जी ने बहुत ही पहले पूर्वाभास उनको हो गया था कि ऐसा कुछ हो रहा है या होने वाला है तो उन्होंने गीत रचा और इसको रवि जैन ने बहुत ही भारी जनसमूह में इस गीत को गाकर पूरे जैन समाज जो वहां उपस्थित था उनमें जोश भर दिया था। गीत के बोल हैं तीर्थ शिरोमणि तीर्थराज हमें प्राणों से भी प्यारा । कण-कण पर सम्मेद शिखर के है अधिकार हमारा । तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ यही हमारा नारा । कण -कण पर सम्मेद शिखर के है अधिकार हमारा ।【Photos by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#जैन#मोर्चा

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई