*विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर सार्थक और साहित्यिक कवि सम्मेलन*/रिपोर्ट:रवि यादव

*विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर सार्थक और साहित्यिक कवि सम्मेलन*/रिपोर्ट:रवि यादव



{मुंबई/रिपोर्ट रवि यादव}मुंबई हिंदी अकादमी, विल्सन महाविद्यालय एवं बीएल रुइया बालिका महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में गिरगांव चौपाटी मुंबई स्थित विल्सन महाविद्यालय के सभागार में 9 जनवरी 2022 को विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एक श्रेष्ठ और साहित्यिक कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। मुंबई हिंदी अकादमी के सचिव राम कुमार के उत्कृष्ट संयोजन एवं पवन तिवारी के संचालन में कवियों ने श्रोताओं को मुस्कान एवं सकारात्मक विचारों से भर दिया। 
सहभागी कवियों में नंदलाल क्षितिज,सूर्यकांत शुक्ल,रामस्वरूप साहू, कमलेश पांडेय तरुण,जवाहर लाल निर्झर,डॉ. वर्षा सिंह ,पारमिता षड़ंगी जी,कवि रवि यादव,अरुण प्रकाश अनुरागी,पवन तिवारी, मनोज गोयल,सुनीता चौहान, सूर्यजीत प्रमुख थे। हिंदी छात्रा रुचि तिवारी ने भी सुंदर संचालन की प्रतिभा दिखाई। आभार प्रकट किया विल्सन महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष सत्यवती चौबे  ने। इस अवसर पर श्रोताओं में विशेष रूप से शिक्षिका एवं लेखिका डॉ पूनम पटवा और आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक आनन्द सिंह जैसे अनेक प्रबुद्धजन भी शामिल थे। (Photos by MCP)

#ब्यूरो रिपोर्ट रवि यादव√• Metro City Post• News Channel •#कवि सम्मेलन 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई