*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【 मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 हैदराबाद के विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही तेलंगाना में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना जब्त किया गया है । इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकार राज ने बताया कि इस महीने की नौ तारीख को चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद से जब्त की गई नकदी, शराब, नशीले पदार्थ,सोना,चांदी, आभूषण और उपहारों का मूल्य 307 करोड़ रुपये और दो लाख से अधिक है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9.69 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए और अब तक जब्त की गई कुल नकदी 105.58 करोड़ रुपये है ।उन्होंने बताया कि कल सुबह से 35 लाख रुपये जब्त किए गए। वहीं जब्त किए गए माल की कुल कीमत रु. 13.58 करोड़ है. इसके अलावा 24 घंटे में 72 लाख रुपये कीमत का 232 किलो गांजा जब्त किए जाने के साथ ही अब तक 15.23 करोड़ रुपये कीमत का 3672 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है।
इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में 3.81 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं साथ ही अब तक कुल 202 किलो सोना,894 किलो चांदी,190 कैरेट हीरे और पांच ग्राम प्लैटिनम जब्त किया गया है । इनकी कीमत 145.67 करोड़ रुपये है । इनके अलावा 26.93 करोड़ रुपये के अन्य उपहार भी जब्त किये गये हैं। 20 अक्टूबर की सुबह से 24 घंटों में अधिग्रहण का कुल मूल्य 18.01 करोड़ रुपये था।【Photo Courtesy Google】【समाचार के साथ दिए गए चित्र प्रतितात्मक हैं】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#चुनाव#आचार संहिता#जप्ती
Comments