*उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष बनने पर डॉ.किशोर सिंह का सम्मान*/रिपोर्ट रवि यादव
*उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष बनने पर डॉ.किशोर सिंह का सम्मान*/रिपोर्ट रवि यादव
【मुंबई/रिपोर्ट रवि यादव】 उत्तर भारतीयों के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने संगठन उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष और उत्तर मुंबई का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर डॉ.किशोर सिंह का समरस फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ.किशोर सिंह ने कहा कि वे संघ द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरे मनोयोग और समर्पित भावना के साथ करेंगे। इसी बीच कार्यालय में पहुंचे नवभारत के संपादक ब्रजमोहन पांडे,डॉ.दयानंद तिवारी तथा प्रख्यात लोक गायक सुरेश शुक्ला ने भी डॉक्टर किशोर सिंह को बधाई दी थी। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे,उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा,उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव,विशेष सलाहकार कपिलदेव शर्मा, रामकृपाल शर्मा,पत्रकार रवि यादव, पूरव गांधी,अनिल आर. कनौजिया, निमेश शाह,संदीप शुक्ला,शैलेंद्र सिंह,दशरथ शर्मा,मदन रावत, शैलेंद्र सिंह,लालजी यादव,रामेश्वर यादव,हरेश जोशी,संतोष विश्वकर्मा,चंद्रकांत गुप्ता,पत्रकार चंद्रशेखर यादव,सुरेंद्र मेहरा, दीपेश मिश्रा,कुलदीप तिवारी,ठाकुर यादव,शमसाद खान,रवि पांडे,श्री कृष्णा यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में दो मिनट का मौन रख कर रवि यादव की माता स्व.जयमूर्ति देवी जी को श्रद्धांजलि दी गयी थी ।【Photo by MCP】
★ब्यूरो रिपोर्ट रवि यादव√•Metro City Post•News Channel•#सम्मान#उपाध्यक्ष#नियूक़्त
Comments