*दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर धरती कांपी,नेपाल में भी 5.2 का भूकंप*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर धरती कांपी,नेपाल में भी 5.2 का भूकंप*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】दिल्ली-एनसीआर में 3 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे के करीब तेज भूकंप आया । जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई थी। फिलहाल इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । जानें अगर आपके आसपास भूकंप आए तो क्या करें और क्या नहीं ? अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं। अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं।
अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत,पेड़,खंभे और तारों से दूर हट जाएं । अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें । अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें । मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें । अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं। कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं । शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है ।
नेपाल में भी 6.2 का भूकंप ! कांप गया हर कोई, दिल्ली से उत्तराखंड तक हिली धरती । दोपहर में 2.50 बजे का वक्त था। ऑफिस में लोग काम कर रहे थे। सड़कों पर चहल-पहल थी। अचानक एनसीआर में कुर्सी पर बैठे लोगों के पैर कांपने लगे। एक सेंकेड में समझ में आ गया कि यह तो भूकंप है। ऑफिस से लोग भागने लगे। आलम यह था कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी बैठक छोड़कर बाहर आ गए। निर्माण भवन में हड़कंप मच गया। दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप आया था। खौफनाक यह था कि एक बड़े झटके के बाद कम तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए थी। लोग डर गए थे। राजधानी दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में दोपहर को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे। लखनऊ,उत्तराखंड और नेपाल में भी भूकंप महसूस किया गया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि 2.51 बजे दोपहर में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी। दौरान एक-दो बार नहीं 4 बार भूकंप के झटकों से हिली थी धरती । दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे । भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर सड़कों और खुले मैदानों में आ गए थे। मंगलवार को एक-दो नहीं चार बार भूकंप आया था । बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था । जिस भूकंप के झटके सबसे ज्यादा महसूस किए गए वो आधे घंटे दूसरी बार आया था । भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दिल्ली, उत्तराखंड के अलावा नेपाल में भी झटके महसूस हुए थे। नेपाल में तो भूकंप इतनी तेज था कि वहां घर की दीवारें गिरने की भी तस्वीरें सामने आई हैं । नुकसान भी हुआ है नेपाल में।【Photos Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#भूकंप#नेपाल#भारत
Comments