√● व्यापारिक संगठनों का 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का एलान, जीएसटी के गलत प्रावधानों के खिलाफ यह बंद होगा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

√● व्यापारिक संगठनों का 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का एलान, जीएसटी के गलत प्रावधानों के खिलाफ यह बंद होगा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】एक पत्रकार परिषद में कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स यानिकी कैट ने यह आरोप लगाते हुए कहा था कि वर्तमान वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर व सरल कर प्रणाली की कल्पना के ठीक विपरीत दिख रही है। यह एक जटिल प्रणाली है। पिछले चार वर्षों में इसके नियमों में करीब 950 बार हुए संशोधन स्वयं अपनी तस्वीर उजागर हो रही हैं। खुद जीएसटी परिषद भी इस प्रणाली की स्थिरता को लेकर आश्वस्त नहीं है लेकिन वह व्यापारियों से उम्मीद जरूर करता है कि वे इसके प्रविधानों का अनुशासन से अनुपालन करें अन्यथा व्यापारियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद हो सकता है। व्यापारियों को इनपुट क्रेडिट से भी हाथ धोना पड़ सकता है और दंड का भी भुगतान करना पड़ सकता है। इस पत्रकार परिषद में कैट के अध्यक्ष बीसी भरतिया ने इस संदर्भ में कहा कि इससे निराश होकर उनके संगठन ने इस 26 फरवरी को पूरे भारत में व्यापार बंद का एलान किया है । जिसके तहत भारत के व्य...