महानगर मुंबई के राष्ट्रीय अखबार -मरुधर का तहलका - के संपादक जगदीश मेहता का मनाया गया जन्मदिन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

महानगर मुंबई के राष्ट्रीय अखबार -मरुधर का तहलका -
के संपादक जगदीश मेहता का मनाया गया जन्मदिन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई





【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】 महानगर मुंबई के राष्ट्रीय "अखबार मरुधर" का तहलका के प्रधान संपादक जगदीश मेहता का जन्मदिन उनके मुंबई कालबादेवी स्थित कार्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर उपस्थित सभी लोगों ने उनको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी । उपस्थित लोगों में समाजसेवी, पत्रकार / कवि लोग और उनके महमान थे। उन सब ने जगदीश मेहता को "बारबार दिन यह आए हैप्पी बर्थडे टू यू...!"गीत गाकर अभिनंदन दिए थे ।







इस अवसर पर हास्य कवि और मंच संचालक जयंतीलाल जैन चाणोद, व्यंग्य कवि रवि यादव और साहित्यिक कवि/ पत्रकार स्पर्श देसाई ने जगदीश मेहता को कविता के जरिए बधाइयां दी थी । 







इस अवसर पर नाकोडा तीर्थ के भू.पू. ट्रस्ट्री उधोगपति रणवीर जी गेमावत, महावीर फाउंडेशन के विपीन कोठारी, मानवाधिकार संगठन कालबादेवी के अध्यक्ष और पत्रकार विक्रम सुराणा, जैन एलर्ट ग्रुप गोडीजी के गौतम जैन और तरुण मेहता, हिपेन्द्र कोठारी, वसंत जैन, कल्पेश जैन और पत्रकार नेहा सिंह ने जगदीश मेहता फूलों का बूके और भैंट सौगात देकर उनको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी थी ।



इस अवसर उपस्थित राकेश मेहता, भास्कर जूबले और दूसरे लोगों ने भी जगदीश मेहता को बधाइयां दी थी ।
पत्रकार विक्रम सुराना ने अपनी बात में बताया था कि जगदीश मेहता जी बेबाक और सच्चे पत्रकार हैं । उन्होंने अपने अखबार के जरिये हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई हैं। वे कलम के धनी हैं ।

जगदीश मेहता ने सबका अनहद प्यार देखकर अपनी बात में सब का आभार जताया था और कहा था कि मूझे फक्र हो रहा है कि आप सब ने मेरे जन्मदिन को हसीन बना दिया हैं।



आखिर में सब का मिठाई से मूंह मिठा करवाया गया । बाद में सब को नास्ते के साथ कोल्ड ड्रिंक परोसा गया था ।

★रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●



Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई