*रेलवे ने बदला सालों पुराना नियम- अब ट्रेन गार्ड को ट्रेन मैनेजर कहा जाएगा*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेलवे ने बदला सालों पुराना नियम- अब ट्रेन गार्ड को ट्रेन मैनेजर कहा जाएगा*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【मुंंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】भारतीय रेलने ने बड़ा फैसला लेते हुए अब ट्रेन गार्ड के पद को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है । अब ट्रेन गार्ड की जगह ट्रेन मैनेजर की पोस्ट निकाली गई है । ये एक पुरानी मांग थी जिस पर अब मुहर लग चुकी है । आदेश में साफ कहा गया है कि तुरंत इस फैसले को अमलीजामा पहनाया जाए ।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ट्रेन में गार्ड का पद हुआ करता था लेकिन 'गार्ड' कभी भी ज्यादा सम्मानजनक शब्द नहीं माना गया । वहीं आम लोगों में ये संदेश भी जाता था कि गार्ड है तो किसी निजी कंपनी में काम करता होगा लेकिन अब उसी धारणा को बदलने के लिए और काम के दौरान ज्यादा सम्मान देने के लिए भारतीय रेलवे ने अब गार्ड शब्द को ही हमेशा के लिए हटा दिया है । अब जितने भी गार्ड भारतीय रेलवे के साथ जुड़े हुए हैं,उन्हें ट्रेन मैनेजर के नाम से संबोधित किया जाएगा ।

वैसे फैसले में ये भी स्पष्ट कहा गया है कि पोस्ट का नाम बदलने से इनकम या फिर जिम्मेदारियों में कोई बदलाव नहीं होगा. उसकी अपनी एक प्रक्रिया जारी रहने वाली है, सिर्फ ज्यादा सम्मान देने के लिए पदनाम बदला जा रहा है । आदेश के मुताबिक कुल 4 पोस्ट के नाम अब बदल दिए गए हैं । असिस्टेंट गार्ड अब असिस्टेंट ट्रेन मैनेजर बन गए हैं, गुड्स गार्ड, गुड्स ट्रेन मैनेजर बन गए हैं, सीनियर गुड्स गार्ड सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर बन गए ।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#गार्ड

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई