*देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, आम आदमी के बजट पर पड़ेगा सीधा असर, जाने विगत से*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, आम आदमी के बजट पर पड़ेगा सीधा असर, जाने विगत से*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव,क्या है वो बदलाव जाने विगत से : नहीं चलेगा दो हजार का नोट: एक अक्टूबर से दो हजार रुपये का नोट नहीं चलेगा। अगर आपके पास भी दो हजार रुपये का नोट है और आपने इसे नहीं बदला है तो इसे 30 सितंबर तक हर हाल में बदलवा लें। 30 सितंबर 2023 को दो हजार रुपये के नोट को बदलने का अंतिम दिन है।आर बी आई एक अक्टूबर से रु. 2000 का नोट स्वीकार नहीं करेंगी। विदेश जाना महंगा पड़ेगा: अगर आप विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो एक अक्टूबर से यह महंगा होने जा रहा है। 1 अक्टूबर से 7 लाख रुपये से ज्यादा टूर पैकेज के लिए 5 फीसदी टीसीएस देना होगा। वहीं 7 लाख रुपये से ज्यादा के टूर पैकेज के लिए 20 फीसदी टीसीएस देना होगा। बचत योजनाओं को कराएं लिंक: 30 सितंबर तक पीपीएफ,पोस्ट ऑफिस और सुकन्या समृद्धि योजना को आधार से लिंक कराना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर एक अक्टूबर से आपका खाता फ्रीज हो जाएगा। इसमें आप इसके बाद कोई ट्रांजेक्शन...