*15 दिन बाद रामदेवरा में हुई बारिश:भादवा मेले में पहुंचे रहे श्रद्धालुओं में तापमान में गिरावट होने से मिली राहत*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 *15 दिन बाद रामदेवरा में हुई बारिश:भादवा मेले में पहुंचे रहे श्रद्धालुओं में तापमान में गिरावट होने से मिली राहत*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान का रामदेवरा एक धार्मिक स्थल। उस तीर्थ रामदेवरा में 15 सितंबर शुक्रवार रात में अचानक से आई तेज बारिश और हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। रामदेवरा सहित आस पास के क्षेत्रों में रात 9.30 बजे से बारिश शुरू हुई थी। करीब 30 मिनट तक बादल बरसने के बाद देर रात तक हल्की बूंदाबांदी चालू रही थी। गौरतलब है कि रामदेवरा में पिछले 15 दिन से गर्मी के कारण आमजन का जीना दूश्वार हो गया था। इन दिनों भादवा मेले की कारण श्रद्धालुओं की आवक भी हो रही है। ऐसे में इस गर्मी से श्रद्धालु भी परेशान थे। गर्मी के चलते रामदेवरा सहित आस पास के क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया था। रामदेवरा के साथ मावा,वीरमदेवरा, एका सहित अन्य गांवों में भी बारिश हुई थी। रामदेवरा सहित आस पास क्षेत्रों में करीब दो माह बाद में बारिश हुई थी।

 15 सितंबर शुक्रवार रात में बारिश के कारण शनिवार सुबह मौसम ठंडा रहा था। जैसलमेर में भी 3 दिन अच्छी बारिश की संभावना दिखी थी । इस बारिश से मुरझा रही फसलों को होगा फायदा, रामदेवरा के ग्रामीण इलाकों में हुई बरसात हालांकि जैसलमेर शहर में आसमान में शनिवार सुबह छाए बादल रहे थे फिरभी जैसलमेर में पिछले दो दिनों में ग्रामीणों इलाकों में अच्छी बरसात हुई थी। 

मोहनगढ़ इलाके और रामदेवरा के ग्रामीण इलाकों में 15 सितंबर शुक्रवार को जमकर बरसात हुई थी। शहर में बादल छाए रहे थे लेकिन बरसे नहीं। आसमान में बादल छाने से 16 सितंबर  शनिवार सुबह गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। सितंबर महीना आधा बीत जाने के बाद जिले में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले दिनों पोकरण क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार को मानसून ने मोहनगढ़ व मोहनगढ़ के आस-पास के नहरी क्षेत्र को भीगो दिया था। बारिश का दौर 20 से 25 मिनट तक जारी रहा था। मोहनगढ़ के 40 से 50 किमी के नहरी क्षेत्र में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई थी। इससे मुरझा रही फसलों को जीवनदान मिला था।

बादलों में छुपा हैं सूरज, दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश की संभावना दिखी । मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बना है। मानसून की ट्रफ लाइन भी अब खिसक कर अपनी सामान्य पोजिशन पर आ गई है। ये बीकानेर से होकर लो प्रेशर एरिया तक जा रही है। इससे जिले में आने वाले दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। दौरान पिछले दिनों दिन का तापमान 43 डिग्री के पार चला गया था और रात का पारा 29 डिग्री के पार दर्ज हुआ था। जिससे दिन व रात गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे थे। उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट होने लगी थी। बारिश नहीं होती है तो आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिससे गर्मी का असर तेज हो सकता है।

किसानों को भी अच्छी बारिश का इंतजार :
जैसलमेर जिले में पिछले 51 दिनों बाद बारिश का दौर शुरू हुआ है। अब किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है। जहां पर एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है वहां अगर एक से दो अच्छी बारिश हो जाती है तो चौपट हो रही फसलों को जीवनदान मिल सकता है। ज्यादातर फसलें बारिश से पहले की चौपट हो चुकी है। जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।

झालावाड़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी : 
पिछले 2 दिन से हो रही जिले में मूसलाधार बारिश,कालीसिंध बांध के 4 गेट खोलकर छोड़ा गया था। 64 हजार क्यूसेक पानी, क्षेत्र में सायरन बजाकर दी गई थी चेतावनी, जिले में अन्य बांधों के भी खोले गए थे गेट । मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी थी चेतावनी जाते जाते मानसून देगा झटका।आधे से ज्यादा हिंदुस्तान में एक बार फिर से झमाझम बारिश । यह साल उत्तरभारत के लिए बारिश हेतु वरदान साबित हुआ हैं। हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान बिहार,मध्य प्रदेश इन राज्यों में होगी मानसूनी बारिश ऐसा माना जा रहा है । दिनांक 19 मंगलवार या बुधवार 20 सितंबर तक रुक-रुक कर कई राज्यों में बारिश देखने को मिलती रहेगी । बादलों की आवाजाही लगातार देखने को मिलती रहेगी । तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा । बीच-बीच में धूप भी देखने को मिलती रहेगी कई इलाकों में  । कुछ इलाके ऐसे भी होंगे जहां पर भारी बारिश देखने को मिलेगी ।

मौसम में होगा काफी बदलाव :
पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी कहीं पर ज्यादा बारिश होगी तो कहीं पर हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिलती रहेगी ।
पंजाब : पंजाब के इलाकों में भी कई दिनों बाद बारिश की एक्टिविटी देखने को मिलेगी । उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया मौसम विभाग ने अगर आपने पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रखा हो तो उसको फिलहाल कुछ दिनों तक स्थगित कर दे । जोधपुर में भी लगातार दूसरे दिन भी हुई थी बारिश:रात को 4 घंटे में 36 MM पानी बरसा था। 

 फिर शुरू हुआ बारिश का दौर:
जोधपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में मानसून ने विदाई लेते हुए अपना रंग दिखाया था। 15 सितंबर शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे शुरू हुआ था बारिश का दौरा । जो रात 2:00 बजे तक कभी तेज तो कभी रिमझिम के तौर पर चला रहा था। उसके बाद 16 सितंबर शनिवार दोपहर 3:00 बजे से एक बार फिर शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ था।  जो की अलग-अलग क्षेत्र में करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय हो चला था। रात को करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई जिसमें सड़कों पर पानी बहने लगा था। जोधपुर शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई थी ।जो देर रात तक बहाल नहीं हो सकी थी।

47 दिन बाद बरसे बादल :
मानसून सीजन की यह तेज बारिश जोधपुर शहर में 47 दिन बाद हुई है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में इससे पहले मानसून ने सक्रियता दिखाई थी हालांकि शहर में पिछले दो दिन से रिमझिम बारिश और बादलों की आवाज ही का मौसम बना हुआ था।जोधपुर शहर में रात 9 बजे शुरू हुआ बरसात का दौर रात 2 बजे तक चल। सड़कों पर पानी बहने लगा।

खेतों में नुकसान:
इस बारिश ने शहरी क्षेत्र में भले ही गर्मी से थोड़ी राहत दी थी लेकिन किसानों के चेहरे मायूसी से भर गए थे। खेतों में खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। कई किसानों का कहना है कि जब मानसून की पीक सीजन थी और बारिश की जरूरत थी तब नहीं हुई। अब जब अधिकांश फसलें पकने को हैं,तब खेतों में बड़ा नुकसान किसानों को झेलना पड़ा है।

अभी पूरे सप्ताह रहेगा बारिश का मौसम :
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक भी जोधपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में बारिश और बादलों का मौसम रहेगा। इस दौरान बीच में एक दो बार हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है। तेज बारिश के बीच से गुजरते बाबा रामदेव के भक्त,रामदेवरा जातरुओं को हो रही परेशानी । बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी रामदेवरा के जातरुओं को हुई। बाबा रामदेव मेले की औपचारिक शुरुआत भादवे बीज से होती है ऐसे में शुक्रवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्र से पैदल जाते मसूरिया मंदिर में पहुंचने के लिए निकले थे लेकिन कई जगह बारिश ने उनको परेशानी में डाल दिया था हालांकि मौसम का बिगड़ा हुआ रूप भी आस्था की डगर को नहीं रोक पाया था।15 दिन बाद रामदेवरा में हुई बारिश से भादवा मेले में पहुंचे रहे श्रद्धालुओं में तापमान में गिरावट होने से मिली थी राहत ।

रामदेवरा :
धार्मिक स्थली रामदेवरा में 15 सितंबर शुक्रवार रात में अचानक से आई तेज बारिश और हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। रामदेवरा सहित आस पास के क्षेत्रों में रात 9.30 बजे से बारिश शुरू हुई थी।  करीब 30 मिनट तक बादल बरसने के बाद देर रात तक हल्की बूंदाबांदी चालू रहीथी। गौरतलब है कि रामदेवरा में पिछले 15 दिन से गर्मी के कारण आमजन का जिना दूश्वार हो गया था। इन दिनों भादवा मेले की कारण श्रद्धालुओं की आवक भी हो रही है। ऐसे में इस गर्मी से श्रद्धालु भी परेशान थे। गर्मी के चलते रामदेवरा सहित आस पास के क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया था। रामदेवरा के साथ मावा,वीरमदेवरा, एका सहित अन्य गांवों में भी बारिश हुई थी। रामदेवरा सहित आस पास क्षेत्रों में करीब दो माह बाद में बारिश हुई थी। शुक्रवार रात में बारिश के कारण शनिवार सुबह मौसम ठंडा रहा था ।
जैसलमेर में 3 दिन अच्छी बारिश से मुरझा रही फसलों को होगा फायदा,हालांकि रामदेवरा के ग्रामीण इलाकों में बरसी बरसात । जैसलमेर में पिछले दो दिनों में ग्रामीणों इलाकों में अच्छी बरसात हुई थी। मोहनगढ़ इलाके और रामदेवरा के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को जमकर बरसात हुई थी। 【Photos Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#राजस्थान#बारिश#रामदेवरा#जैसलमेर#जोधपुर

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई