*आल इण्डिया अन्जुमन इदरीसिया के द्वारा देश के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में राष्ट्रीय स्तर पर दो रोज़ के लिए आयोजन हरिकिशन सुरजीत भवन दिल्ली किया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*आल इण्डिया अन्जुमन इदरीसिया के द्वारा देश के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में राष्ट्रीय स्तर पर दो रोज़ के लिए आयोजन हरिकिशन सुरजीत भवन दिल्ली किया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】आल इण्डिया अन्जुमन इदरीसिया के द्वारा देश के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में राष्ट्रीय स्तर पर दो रोज़ा का आयोजन हरिकिशन सुरजीत भवन दिल्ली किया गया। इस प्रोग्राम को आल इण्डिया अन्जुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब हाजी मो.नफीस इदरीसी साहब की टीम व इंजी.अहमद मुबीन इदरीसी साहब व हाजी इकरार अहमद इदरीसी व हाजी इसरार अहमद इदरीसी व हाजी अख्तर इदरीसी व हाजी सगीर अहमद इदरीसी व दिल्ली प्रदेश और दिल्ली यूथ की टीम ने हरिकिशन सूरजीत भवन में आयोजित इदरीसी कान्फ्रेन्स में मुखतलिब शोबो से ताल्लुक रखने वाले हजरात तशरीफ लायें उन सभी ने इदरीसी समाज की तमाम कमियों को सामने रखते हुये उनको दूर करने की जरूरत बयान की थी।

जिसमें प्रोफेसर अली अहमद इदरीसी (दिल्ली) प्रो. मुस्लिम इदरीसी साहब (बिहार) इन्जी.नईमउद्दीन इदरीसी डायरेक्टर सी.पी.डब्लू.डी मेजर दानिश इदरीसी लखनऊ व आलमी शोहरत याफ्ता शहर मन्सूर उस्मानी इदरीसी साहब इन सभी सम्मानजनक हस्तियों ने अपने तजूब से इदरीसियों को रूबरू कराया। इसके अलावा दिल्ली बिहार राजस्थान, मुम्बई व उ.प्र.के दीगर हस्तियाँ भी शामिल हुई और अपने तुजुबों से एक कामयाब प्रोग्राम आला तालीम व बिरादरी के विकास पर हुआ इस प्रोग्राम में तमाम इदरीसी भाइयों को सम्मानित किया गया। खासकर आलीमी शोहरत याफ्ता शायर मन्सूर उस्मानी इदरीसी द्वारा राष्ट्रीय महासचिव अन्जुमन इदरीसिया इन्जी.अहमद मुबीन व उ. प्र.अन्जुमन इदरीसिया के मीडिया प्रभारी मो.वसीम इदरीसी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।



 जिसमें कानपुर के इदरीसी भाइयों में नूर इदरीसी,डा. शरीफ इदरीसी,शब्बीर बाबू इदरीसी पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार इदरीसी, मोइन इदरीसी व जमील इदरीसी आदि लोगों ने भाग दिया। कुछ इस तरह की जानकारी मीडिया प्रभारी मो० वसीम इदरीसी (मो.7505161657) ने शोशल मीडिया पर साझा की थी ।【Photos by Agency】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#शहीद वीर अब्दुल हमीद #

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई