आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कातिलों तक पहुंचे कनाडा पुलिस के हाथ! दावा- गिरफ्तारी किसी भी वक्त संभव*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के 'कातिलों' तक पहुंचे कनाडा पुलिस के हाथ! दावा- गिरफ्तारी किसी भी वक्त संभव*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख निज्जर मूलरूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। वह 1996 में फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा चला गया और साल 2007 में वहां की नागरिकता हासिल कर ली थी। उसने साल 2012 में पाकिस्तान से हथियारों और आईईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग ली थी। कनाडा में कुछ महीने पहले मारे गए भारत के मोस्ट वांटेड और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जल्दी पर्दा उठ सकता है और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के हाथ कातिलों के गिरेबान तक पहुंच गए हैं। दोनों शूटरों की गिरफ्तारी किसी भी समय संभव है। निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत व कनाडा सरकार में काफी तनाव चल रहा था और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्याकांड में भारतीय अधिकारियों के शामिल होने की बात कही थी। निज्जर की हत्या के बाद उसके कातिलों ने कनाडा नहीं छोड़ा। वह कनाडा में ही रह रहे हैं। कनाडाई पुलिस कई महीनों से इन पर नजर रख रही है और इनकी हर गतिविधि को बारीकी से म...