*श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वें वार्षिकोत्सव डोम्बिवली- पिपलेश्वर मंदिर के प्रांगण में मनाया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वें वार्षिकोत्सव 
 डोम्बिवली- पिपलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में मनाया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वें वार्षिकोत्सव डोम्बिवली- पिपलेस्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सांगाव MIDC Ph -2 डोम्बिवली (पूर्व)में घूमधाम से मनाया गया था। श्री सालासर प्रचार मंडल के सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने बताया कि मुख्य यजमान श्री और श्रीमती संजय हीरालालजी बाजोरिया, श्री और श्रीमती सूरजजी बाजोरिया परिवार का समाज में गरीब परिवारों के प्रति व धार्मिक सामाजिक संस्था में बहुत योगदान है। अध्यक्ष पवन सरावगी व सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने मरूवेदना भेंटवार्तामें बताया कि इस अवसर पर श्रीमती सुमन आर.अग्रवाल (अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव),राजकुमार तापड़िया(माहेश्वरी समाज पूर्व अध्यक्ष),जगदीश प्रसाद,लीला अनिल अग्रवाल, विश्वनाथ बगड़िया सीता देवी गोयल और ममता जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे थे।

इस अवसर पर सुंदर काण्ड व भजनों की गंगा की शानदार प्रस्तुति कुंदन मिश्रा ने । जिनका सुंदरकांड गान इंडिया बल्कि देश विदेश में भी नाम प्रख्यात हैं। भजन सम्राट प्रमोद जी शर्मा,सुश्री निसा शर्मा,कलकत्ता से आए प्रकाशजी ओडिका सहित अनेक भजन गायकार की शानदार प्रस्तुति रही। मुख्य यजमान को 2023 का डोंबिवली समान रत्न अवार्ड, डॉक्टर बृज मोहन करवा को बेस्ट सिटिजन अवॉर्ड, जगदीश जी लीला व उनकी धर्म पत्नी के द्वारा दिया गया था साथ ही स्कूल व कॉलेज के होनहार विद्यार्थीयो को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया था।  प्रोग्राम में पूरे महाराष्ट्ररा से लोगों का इस प्रोग्राम देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला बच्चों बच्चों और पुरुषों का सैलाब उमडा था। इसके साथ आई कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप व भी लगाया गया था।【Photo by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#सामाजिक कार्यक्रम#मेडिकल कैंप

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई