*संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक: खुफिया इनपुट के बावजूद एजेंसियां फेल, 6 लोगों ने मिलकर रची थी यह साजिश*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक: खुफिया इनपुट के बावजूद एजेंसियां फेल, 6 लोगों ने मिलकर रची थी यह  साजिश*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】पुरानी संसद में हुए आतंकी हमले की खौफनाक याद आज भी हर किसी के जेहन में जिंदा है । इस दिन 5 आतंकियों ने संसद में हमला किया था, जिसमें दिल्ली पुलिस के 5 जवानों सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी । इस आतंकी वारदात के 22 साल बाद एक बार फिर संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है । 13 दिसंबर बुधवार को लोकसभा में कार्रवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे थे। इससे संसद भवन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लोकसभा स्पीकर ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि खुफिया एजेंसियों और पुलिस के पास इनपुट होने के बावजूद ये घटना कैसे हुई ? आईबी ने दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पहले इनपुट दे दिया था ताकि इस तरह की घटना होने से रोका जा सके। इसके मद्देनजर संसद और आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी लेकिन दो लोगों ने सुरक्षा चक्र तोड़ दिया था। संसद में घुस गएथे। कुछ देर दर्शक दीर्घा में बैठने के बाद दोनों नीचे कूद गए । एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे थे। इस दौरान एक शख्स ने अपने जूते से निकालकर पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. ऐसी ही घटना संसद के बाहर भी हुई थी।  संसद में मौजूद सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया था।  उन्होंने जमकर पीटने के बाद सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था । लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई थी। संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर बड़ी खबर निकलकर यह सामने आ रही हैं कि  विक्की शर्मा को हिरासत में लिया गया हैं। विक्की शर्मा की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया हैं । चारों आरोपियों का दोस्त है विक्की शर्मा,गुरुग्राम से दो लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। संसद की सुरक्षा में चूक का मामले मे आरोपी ललित झा भी गिरफ्तार किया गया है। दौरान संसद में एंट्री पास रद्द करने का आदेश दिए गए थे। संसद में दो लोगों के घुस जाने और फिर वहां धुएं के पटाखे छोड़ने के बाद सनसनी फैल गई थी। इस घटना के बाद संसद सचिवालय ने अब एक बड़ा निर्णय लिया है। अब संसद में दर्शक दीर्घा में अगले आदेश तक एंट्री बैन रहेगी। इसी के साथ संसद में एंट्री के लिए बनने वाले ई-पास पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सांसदों के निजी सहायकों के पास भी बैन कर दिए गए हैं। शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि संसद के बाहर से पकड़े गए नीलम और अमोल के पास मोबाइल फोन नहीं था । इनके पास किसी भी तरह का पहचान पत्र और बैग तक नहीं बरामद हुआ था।  दोनों ने किसी भी संगठन से संबंध होने से इंकार किया है । उनका दावा है कि वो लोग खुद से प्रेरित होकर संसद गए थे । जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इस साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे । 2 लोगों ने अंदर हंगामा किया तो 2 ने बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।  2 लोग इस मामले में फरार हैं । दौरान सांसदों ने घुसपैठियों की पिटाई की थी फिर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे। उनकी तस्वीरें कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं है। फोटो में राहुल गांधी घुसपैठिए को देखते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की है और उन्हें हीरो बताने की कोशिश की है। सुप्रिया ने पोस्ट किया कि डरो मत,कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं। सुप्रिया ने जो तस्वीर पोस्ट की उस पर लिखा था, जब संसद में अफरातफरी फैली थी, जननायक सीना तानकर खड़े थे।【Photos Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel#संसद'# अजनबियों का प्रवेश•

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई