*चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात,नगदी 1,26,086 रूपये बरामद,दो अभियुक्त कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा गिरफ्तार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात,नगदी 1,26,086 रूपये बरामद,दो अभियुक्त कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा गिरफ्तार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गत दिनों दिनांक 08.12.2023 शुक्रवार को प्रार्थी श्रीअंकित वडाला पिता श्री राजमल वडाला,जाति जैन, उम्र 35 साल,निवासी डी.-19, आवरी माता मन्दिर के सामने, आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा,थाना कोतवाली निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 05.दिसंबर को करीब समय रात्री 08.30 पी.एम.के बाद हमारे रिहायसी मकान आवरी माता मन्दिर के सामने,आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा में स्थित घर के सभी गेटो पर ताला लगााकर स्वयं के परिवार मे शादी होने से पुरे परिवार के सदस्य उदयपुर चले गये थे। पिछे से हमारे घर के मकान के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर कमरो मे रखे किमती सोने चांदी के जेवरात,नगद राशि कुल 1,26,086 रूपये,फर्म की रबर मोहर तथा हिसाब डायरी उक्त सामान को कोई अज्ञात चोर रात्री के समय मे घर में घुसकर ताले तोड़कर चोरी की गई है अज्ञात मुल्जिमान की तलाश कर चोरी कर ले गये समान को बरामद करावे व मुल्जिमान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 614/2023 धारा 457, 380 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान देवेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तोडगढ राजन दुष्यन्त (IPS) द्वारा शीध्र घटना को ट्रेस आउट कर मुल्जिमान को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये गए । जिस पर बुगलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ व बेनी प्रसाद पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में राम सुमेर मीणा, पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी देवेन्द्र सिंह स.उ.नि. मय जाब्ता हैडकानि.हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजूसिंह, गिरीराज,अमित कुमार,रामचन्द्र रामकेश की टीम गठित की गई थी। जिन्होने मामले हाजा में माल मुल्जिमान की पतेरसी की। कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के नियन्त्रण कक्ष कस्बा पुलिस चौकी निम्बाहेडा पर फुटेज देखे गये तो घटना मे चोरी हुआ मशरूका माल नगद राशि 1,26,086 रूपये, सोने के जेवरात वजन 95.451 ग्राम व चांदी के जेवरात वजन 770 ग्राम, फर्म की रबर मोहर व फर्म हिसाब डायरी को दो जवान उम्र के व्यक्ति ले जाते हुए नजर आये थे। उक्त हुलिये के व्यक्तियो की तलाश व आसूचना संकलन से मामले हाजा का मशरूका सोने चांदी के जेवरात,नगद रूपये,रबर मोहर व हिसाब डायरी को आरोपी नंबर 01)कुणाल बैरवा, पिता श्याम लाल बैरवा और आरोपी नंबर 02) दीपक लखारा पिता मनोहर लखारा, निवासी निम्बाहेडा के कब्जे में मिला था। जिस पर सोने चांदी के जेवरात, नगद रूपये, रबर मोहर व हिसाब डायरी को कब्जे पुलिस लेकर वजह सबूत जरिये फर्द जब्त किया गया था। अभियुक्त कुणाल बैरवा व दीपक लखारा को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त से थाना सर्कल से चोरी हुए दीगर प्रकरणो के माल मशुरूका के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
01. कुणाल बैरवा पिता श्यामलाल बैरवा उम्र 21 साल निवासी आवरी माता मन्दिर के सामने, आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ और 02. दीपक लखारा पिता मनोहर लखारा उम्र 28 साल निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ
जब्त सोने चांदी के जेवरात, नगद रूपयेः-
01. सोने के जेेवरात कुल वजन 95.451 ग्राम।
02. चांदी के जेवरात वजन 770 ग्राम
03. फर्म की रबर मोहर व फर्म हिसाब डायरी पुरानी इस्तेमाली है।
पुलिस टीम:-
1. देवेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक कोतवाली निम्बाहेडा।
2. हरविन्द्र सिंह हैड कां. थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
3. राजूसिंह कां. थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
4. गिरीराज कांस्टेबल,थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
5. श्रीरामचन्द्र कां. थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
6. अमित कुमार कां. थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
7. श्रीराम केश कां. थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई`√•Metro City Post•News Channel •#चोरी#लूटेरे# गिरफ्तार#राजस्थान#घटना
【Photo Courtesy Google】
Comments