*नववर्ष 2024 के शुभागमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) द्वारा "जश्न ए संगीत"का आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*नववर्ष 2024 के शुभागमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) द्वारा "जश्न ए संगीत"का आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
   

【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गत रविवार 24 दिसंबर 2023 को शाम 6 बजे ठाणे में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) कमेटी द्वारा खचाखच भीड़ के मध्य घोड़बंदर रोड, ठाणे के कोर्टयार्ड लॉन्स ओवला में भव्य कार्यक्रम "जश्न ए संगीत" आयोजित किया गया था। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) के चैयरमेन महेश बंसीधर अग्रवाल ने नववर्ष के शुभागमन पर कार्यक्रम में विशेष तौर पर भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी को आमंत्रित किया था। जिन्होंने अपने भजनों एवं गज़लों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था । श्री अनूप जलोटा जी ने ठुमक चलत रामचंद्र, ए मेरी ज़ौहरा ज़बी,रंग दे चुनरिया जैसे लोकप्रिय भजन यहाँ पर गाकर महफिल में रंग जमा दिया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री सुभाषजी अग्रवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री सुरेश गोकुलचंद्र जी अग्रवाल थे।
कार्यक्रम में अतिविशेष अतिथिगण श्री रमणलाल जी अग्रवाल, श्री मोहनलाल जी अग्रवाल श्री राकेश जी गोयल, श्री देवेंद्र जी गुप्ता सम्मिलित हुए थे। संयोजक - नितिन बज़ारी, अध्यक्ष - सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष - सुरेश पहाड़िया, सचिव - विशाल अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - राजेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव - श्रीमती सुमन अग्रवाल, शिवकांत खेतान, अजय अग्रवाल, धर्मपाल पोद्दार, पवन सुरेका, बिजेंद्र गुप्ता,मंजू गुप्ता, गीता जी, पूजा जी, किरण जी व संतोष जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे थे साथ ही श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,श्री डालचंद गुप्ता,श्री अमरीशचंद अग्रवाल,श्री किशोर प्रवेश अग्रवाल,डॉ.अलोक अग्रवाल,श्री शीतल अग्रवाल, श्री आनंद प्रकाश गुप्ता,श्री रवि अग्रवाल,श्री बृजमोहन अग्रवाल(अजंता),श्री कानबिहारी अग्रवाल, श्री शैलेन्द्र गोयल,श्री गोपाल जैन,श्री राकेश मोदी, श्री श्याम अग्रवाल,श्री महेश अग्रवाल(मंथन),श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री कैलाश गोयल, श्री गुलशन बंसल,श्री राजेश हलवाई, श्री दिनेश गोकुलचंद अग्रवाल, श्री विनोद गोयल,श्री राकेश गुप्ता, श्री बंसीधर अग्रवाल, श्रीगोपालदास  गोयल,श्री नरेंद्र चेतराम गुप्ता, श्री गोपालदास अग्रवाल, श्री रमन अग्रवाल,श्री ओमप्रकाश अग्रवाल( झाझुका), श्री संजय चूड़ीवाल,श्री गोपीराम पहाडिया एवं श्री ओमप्रकाश पहाडिया सम्मिलित हुए थे। दौरान महेश बंसीधर अग्रवाल, चैयरमेन ने कहा था कि"संगीत के द्वारा भी समाज को एकता के धागे में पिरोना हमारा लक्ष्य है..."  कह कर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी।【Photos by MCP】


★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#जश्न ए संगीत#अनूप जलोटा# थाना#कार्यक्रम

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई