Posts

BSVS क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सायन फाइटर टीम ने महाराष्ट् में बिखेरा जलवा*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*BSVS क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सायन फाइटर टीम ने महाराष्ट् में बिखेरा जलवा*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 बिंद समाज विकास संघ  द्वारा आयोजित BSVS  प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में सायन फाइटर बनी विजेता । 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को बिंद समाज विकास संघ द्वारा वर्ली स्पोर्ट्स क्लब प्रभादेवी वर्ली मुंबई में आयोजित BSVS प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई सहित अन्य जिलों प्रयागराज, मिर्जापुर ,भदोही, जौनपुर ,वाराणसी, सूरत, महानगर जैसे 10 टीमों ने भाग लिया इस स्वजातीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में,बिंद, केवट, निषाद, मल्लाह,नाविक ,साहनी, कश्यप, माझी और  बेलदार, मुखिया, इत्यादि स्वजातीय खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें सायन फाइटर की क्रिकेट टीम ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर वर्ली ब्लास्टर की टीम रही, जिसका नेतृत्व उद्योगपति ओमप्रकाश बिंद  ने किया, तीसरा स्थान प्राप्त करने में कुर्ला अवेंजर की टीम कामयाब रही। जिसकी अगुवाई बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी अशोक कुमार नाविक ने किया। संघ ने प्रथम विज...

*मुंबई से सटे सर्व सहयोग सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा व रक्तदान शिविर हुई सम्पन्न*/रि. स्पर्श देसाई

Image
*मुंबई से सटे सर्व सहयोग सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा व रक्तदान शिविर हुई सम्पन्न*/रि. स्पर्श देसाई 【मुंबई-कल्याण/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुंबई से सटे ठाणे जिला के कल्याण शहर में गछ रविवार दिनांक 28 जनवरी 2024 को सर्व सहयोग सेवा ट्रस्ट के संयोजन में भारत रत्न बापू जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वीं जयंती के शुभ अवसर पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मां फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा जिनके अधीन रक्तदान शिविर एवं निशुल्क ईसीजी परीक्षण, रक्तचाप,मधुमेह,एंजियोग्राफी,एंजियोप्लास्टी,बाईपास किडनी स्टोन डायलिसिस एवं डॉक्टर परामर्श की व्यवस्था उपलब्ध थी।मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के डाक्टर संतोष कुमार शर्मा व उनकी टीम द्वारा उक्त शिविर में फिजियोथैरेपी संबंधी शारीरिक बिमारियों का निशुल्क इलाज किया गया।उक्त शिविर में 50 व्यक्तियों ने रक्तदान कर देश सेवा हितार्थ सराहनीय कार्य किया।सैकड़ो की संख्या में बच्चे,महिलाएं और युवा साथियों ने अन्य बीमारियों की जांच कराकर लाभान्वित हुए। उक्त शिविर में कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, हरिशंकर शर्मा,हरि...

*India: Rahul Gandhis Bharat Jodo Nyay Yatra started from Manipur, will cover 355 Lok Sabha seats*/Report by Sparsh Desai Mumbai.

Image
*India: Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Nyay Yatra' started from Manipur, will cover 355 Lok Sabha seats*/Report by Sparsh Desai Mumbai. Starting from Manipur, this yatra of Congress will end in Mumbai on March 20 after covering a distance of 6,713 kilometers.  During this time, Rahul Gandhi will cover this distance by bus with 60-70 Congress leaders.  Congress's Bharat Jodo Nyaya Yatra started from Thoubal, Manipur.  Congress's 'Bharat Jodo Nyaya Yatra' under the leadership of Rahul Gandhi has started from Manipur today. Congress President Mallikarjun Kharge had started the yatra by flagging off from Thoubal district.  To attend this event, around 70 people including Salman Khurshid, Rajeev Shukla, Anand Sharma, Randeep Singh Surjewala, Ashok Gehlot, Abhishek Manu Singhvi, Bhupendra Singh Hooda, Sachin Pilot, Digvijay Singh, Pramod Tiwari took a special flight from Delhi to India.  Congress leaders had reached Imphal with Rahul Gandhi.  Starting from Manipur...

एएनएसएसआई वेलनेस ने दो नए क्लीनिकों के साथ मुंबई में अपना विस्तार किया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*एएनएसएसआई वेलनेस ने दो नए क्लीनिकों के साथ मुंबई में अपना विस्तार किया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】एएनएसएसआई वेलनेस ने दो नए क्लीनिकों के साथ मुंबई में अपना विस्तार किया हैं । जो आवश्यक सेवा समुदाय के सदस्यों के लिए 50% छूट प्रदान करता है । भारत में गैर-सर्जिकल स्पाइनल डीकंप्रेसन उपचार के क्षेत्र में अग्रणी,एएनएसएसआई वेलनेस ने हाल ही में मुंबई में दो नए अत्याधुनिक क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की थी । इस महत्वपूर्ण विस्तार से प्रमुख भारतीय शहरों और दुबई में फैले ANSSI वेलनेस क्लीनिकों की कुल संख्या 16 हो गई है ।  जो शीर्ष स्तरीय रीढ़ देखभाल सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। मुंबई में विशेषीकृत रीढ़ की देखभाल की मांग को दर्शाता विस्तार । एएनएसएसआई वेलनेस के संस्थापक दिनेश दलवी ने विस्तार के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया । कहा कि मुंबई एक व्यस्त महानगर हैं। यहां विशेष रीढ़ की देखभाल की बढ़ती आवश्यकता दिखती है। दो नए क्लीनिकों के साथ हमारा विस्तार इस मांग की प्रतिक्रिया है । जो प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।" सुलभ और प्रभा...

*कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत ब्लॉक प्रमुख नामित किया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत ब्लॉक प्रमुख नामित किया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【 मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत गठबंधन का अध्यक्ष नामित किया गया है। 13 जनवरी शनिवार दोपहर को इंडिया ब्लॉक नेताओं की एक आभासी बैठक के बाद निर्णय की घोषणा की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को शनिवार को विपक्षी इंडिया ब्लॉक का अध्यक्ष नामित किया गया। यह घटनाक्रम तब सामने आया है । जब इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने सीट-बंटवारे के एजेंडे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और गठबंधन से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा के लिए एक आभासी बैठक की थी।  एक समाचार एजेंसी के मुताबिक बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय गठबंधन के संयोजक को खारिज कर दिया। एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार कुमार ने कहा कि वह केवल तभी भूमिका स्वीकार करेंगे  । जब सभी पक्ष सहमत होंगे। संयोजक पद पर अंतिम फैसला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा।  कथित तौर पर ज...

*पुलिस किसी भी पत्रकार के सूत्र नहीं पूछ सकती है और न ही कोर्टःसुप्रीम कोर्ट ने पुलिस अफसरों को दी चेतावनी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*पुलिस किसी भी पत्रकार के सूत्र नहीं पूछ सकती है और न ही कोर्टःसुप्रीम कोर्ट ने पुलिस अफसरों को दी चेतावनी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूर्ण की बेंच ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 19 और 22 के तहत पत्रकारों के मूल अधिकारों की स्वतंत्रता के खिलाफ पुलिस किसी भी पत्रकार के सूत्र नही पूछ सकती है और न ही कोर्ट। तब तक जब तक कि पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच और पुख्ता सबूत के दर्ज मुकदमे और गवाही की जांच नही हो जाती है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर निशाना साधा और चेतवानी भी दी। आज कल देखा जा रहा है कि पुलिस पत्रकारों की स्वतंत्रता हनन कर रही है क्यों कि अधिकतर मामले में पुलिस खुद को श्रेष्ठ बनाने के लिए ऐसा करती है जिस संबंध में उच्च न्यायालय ने अब अपने कड़े रुख दिखाने पर कहा है अगर पुलिस ऐसा करती पाई जाती है तो फिर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। गौरतलब है कि पत्रकार किसी समाचार के प्रकाशन के लिए अपने सूत्र का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ...

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कातिलों तक पहुंचे कनाडा पुलिस के हाथ! दावा- गिरफ्तारी किसी भी वक्त संभव*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के 'कातिलों' तक पहुंचे कनाडा पुलिस के हाथ! दावा- गिरफ्तारी किसी भी वक्त संभव*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख निज्जर मूलरूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। वह 1996 में फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा चला गया और साल 2007 में वहां की नागरिकता हासिल कर ली थी। उसने साल 2012 में पाकिस्तान से हथियारों और आईईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग ली थी। कनाडा में कुछ महीने पहले मारे गए भारत के मोस्ट वांटेड और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जल्दी पर्दा उठ सकता है और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के हाथ कातिलों के गिरेबान तक पहुंच गए हैं। दोनों शूटरों की गिरफ्तारी किसी भी समय संभव है। निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत व कनाडा सरकार में काफी तनाव चल रहा था और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्याकांड में भारतीय अधिकारियों के शामिल होने की बात कही थी। निज्जर की हत्या के बाद उसके कातिलों ने कनाडा नहीं छोड़ा। वह कनाडा में ही रह रहे हैं। कनाडाई पुलिस कई महीनों से इन पर नजर रख रही है और इनकी हर गतिविधि को बारीकी से म...

*बजट 2024 की प्रमुख अपेक्षाएँ, नीति परिवर्तन और सुधार के संदर्भ में शीर्ष माँगें*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
 *बजट 2024 की प्रमुख अपेक्षाएँ, नीति परिवर्तन और सुधार के संदर्भ में शीर्ष माँगें*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई    【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】केंद्र सरकार 1 फरवरी 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वर्ष आने वाली सबसे संभावित नीति/सुधार घोषणाएं क्या हैं? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी । चूंकि केंद्र सरकार 1 फरवरी, 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वर्ष आने वाली सबसे संभावित नीति/सुधार घोषणाएं क्या हैं? अंतरिम बजट होने के बावजूद इसमें कोई बड़ी घोषणा नहीं होने की बात कही गई है क्योंकि यह आम चुनाव वर्ष के साथ मेल खा रहा है। जो अगले साल की शुरुआत में होने वाला है। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा।  बजट आगामी वित्तीय वर्ष के लिए आवंटित किया जाता है। जो अगले वर्ष 1अप्रैल से 31 मार्च तक चलता है। विकास के संदर्भ में भारत ने पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। डे...

*नववर्ष 2024 के शुभागमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) द्वारा "जश्न ए संगीत"का आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*नववर्ष 2024 के शुभागमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) द्वारा "जश्न ए संगीत"का आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई     【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गत रविवार 24 दिसंबर 2023 को शाम 6 बजे ठाणे में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) कमेटी द्वारा खचाखच भीड़ के मध्य घोड़बंदर रोड, ठाणे के कोर्टयार्ड लॉन्स ओवला में भव्य कार्यक्रम "जश्न ए संगीत" आयोजित किया गया था। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) के चैयरमेन महेश बंसीधर अग्रवाल ने नववर्ष के शुभागमन पर कार्यक्रम में विशेष तौर पर भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी को आमंत्रित किया था। जिन्होंने अपने भजनों एवं गज़लों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था । श्री अनूप जलोटा जी ने ठुमक चलत रामचंद्र, ए मेरी ज़ौहरा ज़बी,रंग दे चुनरिया जैसे लोकप्रिय भजन यहाँ पर गाकर महफिल में रंग जमा दिया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री सुभाषजी अग्रवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री सुरेश गोकुलचंद्र जी अग्रवाल थे। कार्यक्रम में अतिविशेष अतिथिगण श्री रमणलाल जी अग्रवाल,...

*प्रशासकों के खराब प्रबंधन के कारण नगर निगम के अस्पतालों की हालत खस्ता,मुंबई में कांग्रेस के पूर्व नगरसेवकों का आरोप 1500 करोड़ की प्रिस्क्रिप्शनलेस पॉलिसी की कड़ी आलोचना*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*प्रशासकों के खराब प्रबंधन के कारण नगर निगम के अस्पतालों की हालत खस्ता,मुंबई में कांग्रेस के पूर्व नगरसेवकों का आरोप 1500 करोड़ की प्रिस्क्रिप्शनलेस पॉलिसी की कड़ी आलोचना*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कांग्रेस के पूर्व नगरसेवकों ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां मुंबई नगर निगम मुंबई के आम लोगों को राहत देने के नाम पर प्रिस्क्रिप्शनलेस नीति लागू कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिन अस्पतालों में यह नीति लागू होने जा रही है,उनकी हालत खस्ता है। बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इस अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाएं, दूध और खाद्य आपूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया प्रशासन के निर्णय के कारण पिछले साल से लंबित है। इन नगरसेवकों ने इस बात की भी आलोचना की कि लाखों मुंबईकर प्रभावित हो रहे हैं। अशरफ आजमी,सुफियान वनू,मोहसिन हैदर,आसिफ जकारिया,वीरेंद्र बौधरी,शीतल म्हात्रे,अजंता यादव और कांग्रेस के अन्य पूर्व नगरसेवकों ने मुंबई नगर निगम के अस्पतालों की गंभीर स्थिति के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। मुंबई कांग्रेस कार्यालय के मुरली देवरा सभागृह...

*लोकसभा चुनाव पर नजर, राहुल गांधी 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*लोकसभा चुनाव पर नजर, राहुल गांधी 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राहुल गांधी 'भारत न्याय यात्रा' को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता इस यात्रा को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की धुरी बनाने का लक्ष्य रखेंगे । कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14 जनवरी से 20 मार्च तक एक और यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं, इस बार उत्तर-पूर्व से शुरू होकर पश्चिम की यात्रा करेंगे, जिससे यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उनके अभियान की धुरी बन जाएगी। निर्णय की घोषणा करते हुए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने अपनी बैठक के दौरान राहुल गांधी से पूर्व-पश्चिम यात्रा शुरू करने के लिए कहा । जिसके बाद उन्होंने सीडब्ल्यूसी की राय का सम्मान करने और ऐसा करने का फैसला किया। ऐसे में वह 14 जनवरी से मणिपुर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे और मुंबई में समाप्त करेंगे।  इसे भारत न्याय यात्रा कहा जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि यात्रा 14 राज्यों और 85 जिलों से गुजरेगी।  उन्होंने कहा कि यह 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और म...

*पनौती जेबकतरा बोलने पर फंसे राहुल गांधी, दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को 8 हफ्ते में फैसला लेने को कहा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*'पनौती', 'जेबकतरा' बोलने पर फंसे राहुल गांधी, दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को 8 हफ्ते में फैसला लेने को कहा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 दिसंबर गुरुवार को चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर "पनौती" और "जेबकतरा" जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की गई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि इस तरह के बयान अभद्र हो सकते हैं लेकिन ऐसी कोई कार्रवाई के लिए उन लोगों को शिकायत दर्ज करनी होगी । जिनके खिलाफ बयान दिए गए हैं।  कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने निर्वाचन आयोग को इस मामले पर आठ हफ्ते में फैसला करने का निर्देश दिया है । याचिका वकील भरत नागर ने दायर किया है। याचिका में मांग की गई है कि चुनावी सभाओं के दौरान इस तरह के झूठे,विषैले बयानों पर रोक लगाने के लिए कोर्ट अपनी ओर से भी दिशा-निर्देश तय करें । कोर्ट ने इस पर कहा कि ऐसे बयानों पर मतदान के जरिए जनता जवाब देती है फिर इस तरह के बयानों को रोकने के लिए कोई का...

*श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वें वार्षिकोत्सव डोम्बिवली- पिपलेश्वर मंदिर के प्रांगण में मनाया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वें वार्षिकोत्सव   डोम्बिवली- पिपलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में मनाया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वें वार्षिकोत्सव डोम्बिवली- पिपलेस्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सांगाव MIDC Ph -2 डोम्बिवली (पूर्व)में घूमधाम से मनाया गया था। श्री सालासर प्रचार मंडल के सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने बताया कि मुख्य यजमान श्री और श्रीमती संजय हीरालालजी बाजोरिया, श्री और श्रीमती सूरजजी बाजोरिया परिवार का समाज में गरीब परिवारों के प्रति व धार्मिक सामाजिक संस्था में बहुत योगदान है। अध्यक्ष पवन सरावगी व सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने मरूवेदना भेंटवार्तामें बताया कि इस अवसर पर श्रीमती सुमन आर.अग्रवाल (अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव),राजकुमार तापड़िया(माहेश्वरी समाज पूर्व अध्यक्ष),जगदीश प्रसाद,लीला अनिल अग्रवाल, विश्वनाथ बगड़िया सीता देवी गोयल और ममता जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे थे। इस अवसर पर सुंदर काण्ड व भजनों की गंगा की शानदार प्रस्तुति कुंदन मिश्रा ने । जिनका सुंदरकांड गा...

*ब्रेकिंग न्यूज़..सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्‍नी शीला शेखावत को सौंपी राजपूत करणी सेना की कमान*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
 *ब्रेकिंग न्यूज़..सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्‍नी शीला शेखावत को सौंपी राजपूत करणी सेना की कमान*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई                            【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान में श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना की कमान अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्‍नी शीला शेखावत को सौंप दी गई है। शीला शेखावत को करणी सेना का कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष घोषित किया गया है। यह फैसला 18 दिसंबर सोमवार को हनुमानगढ़ जिले में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किया गया । इस सभा में श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी व उनके साथ मारे गए अजीत सिंह राजावत को श्रद्धांजलि दी गई थी। सभा में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कथित तौर पर तीसरी पत्‍नी सपना सोनी ने शामिल होना चाहा मगर उसे हनुमानगढ़ के भादरा में ही रोक दिया गया था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी: मीडिया से बातचीत में सपना सोनी ने कहा कि वह जयपुर के श्‍याम नगर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों बीते 11 साल से एक साथ रहते थे मगर ...

*संसद पर हमला देश की अस्मिता पर हमला: संसदीय सम्मान का मखौल और उलझे धागोँ के समान उलझा सरकारी रवैया: डॉ.जया शुक्ला*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*संसद पर हमला देश की अस्मिता पर हमला: संसदीय सम्मान का मखौल और उलझे धागोँ के समान उलझा सरकारी रवैया: डॉ.जया शुक्ला*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】अटल बिहारी वाजपेई की भाजपा की ही सरकार थी।  जब 13 दिसम्बर को हमारी संसद पर पाकिस्तानी आतंकवादियोँ ने हमला किया था । संसद के बाहर ही हमारे वीर सुरक्षाकर्मियोँ ने अदम्य साहस के साथ उन दुर्दान्त दस्युओँ को रोक दिया था । अपने प्राणोँ की परवाह न करते हुए और प्राण भारतमाता को समर्पित कर सर्वोच्च बलिदान दे दिया था । अभी भी भाजपा की सरकार है जिसमेँ अटल बिहारी जी की सरकार से बेहद बड़ा अंतर है। विशेषकर देश के प्रति गंभीरता मेँ इस बार उसी 13 दिसम्बर को बेहद कायराना तरीके से एक भाजपाई सांसद की मदद से संसद मेँ घुसकर हमले की शर्मनाक और हास्यास्पद नाटकीय पैरोडी मंचित की गई है । यह घटनाक्रम न केवल शर्मनाक है बल्कि पहले वाले हमले के शहीदोँ की शहादत का घोर अपमान भी है। इस घटना को लेकर स्वाभाविक रूप से कई प्रश्न हर हिन्दुस्तानी के हृदय मेँ उठ रहे हैँ । न केवल इस घटना को लेकर बल्कि इसके बाद के भाजपा सरकार के रवैये को लेकर भी कुछ युवा दर्श...

*प्रजा फाउंडेशन ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सहयोग से 'मुंबई में वार्ड-वार बजट 2023' पर एक रिपोर्ट जारी की*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*प्रजा फाउंडेशन ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सहयोग से 'मुंबई में वार्ड-वार बजट 2023' पर एक रिपोर्ट जारी की*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】प्रजा फाउंडेशन ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सहयोग से 'मुंबई में वार्ड-वार बजट 2023' पर एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में तीन वित्तीय वर्षों के लिए मुंबई के सभी 24 प्रशासनिक वार्डों के लिए बजट आवंटन को दर्शाया गया है: 2021-22, 2022- 23, और 2023-24। यह रिपोर्ट विशेष रूप से सार्वजनिक डोमेन में वार्ड-वार बजट के प्रारूपों में भिन्नता और, मुंबई-द्वीप शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के वार्डों और क्षेत्रों के भीतर आवंटन की असमानता पर प्रकाश डालती है। वित्तीय वर्ष से 2020-21 से 2023-24 तक बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कुल बजट (45,840.61 करोड़ रुपये) का केवल 16% (7,110.35 करोड़ रुपये) वार्डों को आवंटित किया गया था। प्रशासनिक वार्ड बड़े पैमाने पर संबंधित अधिकार क्षेत्र के नागरिकों की जरूरतों और सेवा वितरण की देखभाल करते हैं। इसके अलावा.प्रत्येक वार्ड की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों के साथ-साथ आर्थिक और ...

*संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक: खुफिया इनपुट के बावजूद एजेंसियां फेल, 6 लोगों ने मिलकर रची थी यह साजिश*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक: खुफिया इनपुट के बावजूद एजेंसियां फेल, 6 लोगों ने मिलकर रची थी यह  साजिश*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】पुरानी संसद में हुए आतंकी हमले की खौफनाक याद आज भी हर किसी के जेहन में जिंदा है । इस दिन 5 आतंकियों ने संसद में हमला किया था, जिसमें दिल्ली पुलिस के 5 जवानों सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी । इस आतंकी वारदात के 22 साल बाद एक बार फिर संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है । 13 दिसंबर बुधवार को लोकसभा में कार्रवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे थे। इससे संसद भवन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लोकसभा स्पीकर ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि खुफिया एजेंसियों और पुलिस के पास इनपुट होने के बावजूद ये घटना कैसे हुई ? आईबी ने दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पहले इनपुट दे दिया था ताकि इस तरह की घटना होने से रोका जा सके। इसके मद्देनजर संसद और आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी लेकिन दो लोगों ने सुरक्षा चक्र तोड़ दिया था। संसद में घुस गएथे। कुछ देर दर्शक दीर्घा में बैठने के बाद दोनों नीचे ...

*चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात,नगदी 1,26,086 रूपये बरामद,दो अभियुक्त कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा गिरफ्तार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात,नगदी 1,26,086 रूपये बरामद,दो अभियुक्त कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा गिरफ्तार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गत दिनों दिनांक 08.12.2023 शुक्रवार को प्रार्थी श्रीअंकित वडाला पिता श्री राजमल वडाला,जाति जैन, उम्र 35 साल,निवासी डी.-19, आवरी माता मन्दिर के सामने, आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा,थाना कोतवाली निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 05.दिसंबर को करीब समय रात्री 08.30 पी.एम.के बाद हमारे रिहायसी मकान आवरी माता मन्दिर के सामने,आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा में स्थित घर के सभी गेटो पर ताला लगााकर स्वयं के परिवार मे शादी होने से पुरे परिवार के सदस्य उदयपुर चले गये थे। पिछे से हमारे घर के मकान के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर कमरो मे रखे किमती सोने चांदी के जेवरात,नगद राशि कुल 1,26,086 रूपये,फर्म की रबर मोहर तथा हिसाब डायरी उक्त सामान को कोई अज्ञात चोर रात्री के समय मे घर में घुसकर ताले तोड़कर चोरी की गई है अज्ञात मुल्जिमान की तलाश कर चोरी कर ले गये समान को बरामद करावे व मुल्जिमान के खिला...

*चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात,नगदी 1,26,086 रूपये बरामद,दो अभियुक्त कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा गिरफ्तार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात,नगदी 1,26,086 रूपये बरामद,दो अभियुक्त कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा गिरफ्तार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गत दिनों दिनांक 08.12.2023 शुक्रवार को प्रार्थी श्रीअंकित वडाला पिता श्री राजमल वडाला,जाति जैन, उम्र 35 साल,निवासी डी.-19, आवरी माता मन्दिर के सामने, आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा,थाना कोतवाली निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 05.दिसंबर को करीब समय रात्री 08.30 पी.एम.के बाद हमारे रिहायसी मकान आवरी माता मन्दिर के सामने,आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा में स्थित घर के सभी गेटो पर ताला लगााकर स्वयं के परिवार मे शादी होने से पुरे परिवार के सदस्य उदयपुर चले गये थे। पिछे से हमारे घर के मकान के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर कमरो मे रखे किमती सोने चांदी के जेवरात,नगद राशि कुल 1,26,086 रूपये,फर्म की रबर मोहर तथा हिसाब डायरी उक्त सामान को कोई अज्ञात चोर रात्री के समय मे घर में घुसकर ताले तोड़कर चोरी की गई है अज्ञात मुल्जिमान की तलाश कर चोरी कर ले गये समान को बरामद करावे व मुल्जिमान के खिला...

*चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात,नगदी 1,26,086 रूपये बरामद,दो अभियुक्त कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा गिरफ्तार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात,नगदी 1,26,086 रूपये बरामद,दो अभियुक्त कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा गिरफ्तार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गत दिनों दिनांक 08.12.2023 शुक्रवार को प्रार्थी श्रीअंकित वडाला पिता श्री राजमल वडाला,जाति जैन, उम्र 35 साल,निवासी डी.-19, आवरी माता मन्दिर के सामने, आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा,थाना कोतवाली निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 05.दिसंबर को करीब समय रात्री 08.30 पी.एम.के बाद हमारे रिहायसी मकान आवरी माता मन्दिर के सामने,आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा में स्थित घर के सभी गेटो पर ताला लगााकर स्वयं के परिवार मे शादी होने से पुरे परिवार के सदस्य उदयपुर चले गये थे। पिछे से हमारे घर के मकान के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर कमरो मे रखे किमती सोने चांदी के जेवरात,नगद राशि कुल 1,26,086 रूपये,फर्म की रबर मोहर तथा हिसाब डायरी उक्त सामान को कोई अज्ञात चोर रात्री के समय मे घर में घुसकर ताले तोड़कर चोरी की गई है अज्ञात मुल्जिमान की तलाश कर चोरी कर ले गये समान को बरामद करावे व मुल्जिमान के खिला...