BSVS क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सायन फाइटर टीम ने महाराष्ट् में बिखेरा जलवा*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*BSVS क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सायन फाइटर टीम ने महाराष्ट् में बिखेरा जलवा*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 बिंद समाज विकास संघ द्वारा आयोजित BSVS प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में सायन फाइटर बनी विजेता । 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को बिंद समाज विकास संघ द्वारा वर्ली स्पोर्ट्स क्लब प्रभादेवी वर्ली मुंबई में आयोजित BSVS प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई सहित अन्य जिलों प्रयागराज, मिर्जापुर ,भदोही, जौनपुर ,वाराणसी, सूरत, महानगर जैसे 10 टीमों ने भाग लिया इस स्वजातीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में,बिंद, केवट, निषाद, मल्लाह,नाविक ,साहनी, कश्यप, माझी और बेलदार, मुखिया, इत्यादि स्वजातीय खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें सायन फाइटर की क्रिकेट टीम ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर वर्ली ब्लास्टर की टीम रही, जिसका नेतृत्व उद्योगपति ओमप्रकाश बिंद ने किया, तीसरा स्थान प्राप्त करने में कुर्ला अवेंजर की टीम कामयाब रही। जिसकी अगुवाई बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी अशोक कुमार नाविक ने किया। संघ ने प्रथम विज...