*मुंबई में बडी धूमधाम से मनाया गया 22वां झारखंड स्थापना दिवस महोत्सव,बड़ी हस्तियां उपस्थित रही*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई में बडी धूमधाम से मनाया गया 22वां झारखंड स्थापना दिवस महोत्सव,बड़ी हस्तियां उपस्थित रही*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गत दिनों 18 नवंबर को मुंबई के दादर में स्थित "शिवाजी मंदिर सभागृह में 22 वां "झारखंड स्थापना दिवस" महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया था। इस मौके पर कई बड़ी हस्तियां मौजूद दिखी थी। बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन "झारखंडवासी परिवर्तन संघ" द्वारा किया गया था । "झारखंडवासी परिवर्तन संघ" के संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद आर्य है।

 इस समारोह में साहित्य,फ़िल्म और राजनीति से जुड़ी कई  प्रसिद्ध हस्तियां शिरकत की थी। जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर मोदी, एडवोकेट और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार, झारखंड बरकट्ठा विधायक अमित यादव, मुंबई बीजेपी उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत राणे, मुंबई आयकर विभाग डिप्टी कमिश्नर मनुलाल बैठा एचपीसीएल (एचआर) दिलीप प्रसाद ,ओएनजीसी मनोज कुमार,मूवी डायरेक्टर दिलीप शुक्ला सहित अन्य लोगों को उपस्थिति रही । 

समारोह के दौरान सभी सम्मान्नित अतिथियों को पुष्प गुच्छ और शॉल सहित अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया था। इसके अलावा कई और अतिथियों को सम्मानित किया गया था।  जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है । साथ ही हॉल में मौजूद तमाम झारखंड समुदाय के समक्ष मुख्य अतिथियों ने लोगों को संबोधित किया गया था। जिनमें मुख्यरूप से बिरसा मुंडा, छत्रपति शिवाजी महाराज और झारखंड जुड़ी बातें संबोधन कही गई थी। बता दे कि झारखंडवासी परिवर्तन संघ पिछले कई सालों से इस महोत्सव को मना रहा है और इस संस्था का महोत्सव मनाने का उद्देश्य यह है कि मुंबई में काम रहे झारखंडवासी को एकत्रित करना और उन्हें तरह से जुड़ी मदद करना चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़ी हो या अन्य किसी तरह का मदद पहुंचाना । इस महोत्सव को सफल बनाने में  विशेष सहयोगियों में श्री मनोज ठाकुर,श्री प्रदीप लाल, राजीव रोहित, मनमोहन जयसवाल, द्वारिका सिंह, सुनील आर्य, विजय प्रसाद,उमाशंकर मोदी,तुलसी यादव, संतोष रजक, सीताराम गुप्ता, कृष्णा शाहू,जय शहा दिनेश पासवान के अलावा अन्य भी कई साथी रहे थे। जो निरंतर मार्ग दर्शन करते हुये एवं उत्साह बढ़ाते हुए अपना योगदान दिया था ।【Photo by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#झारखंड स्थापना दिवस महोत्सव

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई