*दु:खद...वरिष्ठ पत्रकार पूर्णेन्दु का हुआ निधन*/रिपोर्ट रवि यादव
*दु:खद...वरिष्ठ पत्रकार पूर्णेन्दु का हुआ निधन*/रिपोर्ट रवि यादव
【 मुंबई/रिपोर्ट रवि यादव】 वरिष्ठ पत्रकार लेखक पूर्णेन्दु मालचंदका का बुधवार 9/11/2022 को महाराष्ट्र के कल्याण स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे 99 वर्ष के थे और कुछ समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे। बैलबाजार कल्याण (पश्चिम) वैकुंठधाम श्मशान भूमि में पुत्र जगदेव मालचंदका ने उनके शव को मुखाग्नि दी। आयोजित शोक सभा में बाबूलाल ओमप्रकाश अग्रवाल,कैलाशकुमार साबू ,सत्यनारायण बिड़ला, रामचंदर मालपानी आदि सहित राजस्थानी समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित थे।अंत में मनोज,अमित ने सबका आभार जताया था।
*हिंदुस्तान वृत्त पत्र* के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार रह चुके आदरणीय श्री पूर्णमल 'अग्रवाल' उर्फ मालकचंद
जी का 99 वर्ष की आयु में उनके 'कल्याण निवास' पर बुधवार 9 नवंबर' 2022' को देहांत हो गया। इस दु:खद घड़ी में नवी मुंबई की साहित्यिक संस्था *काव्य गुलदस्ता* के प्रमुख सदस्य श्री जगदीश गंभीर,त्रिलोचन सिंह,मान्यवर टीकम मनवानी,साहित्यकार कैलाश कुमार साबू जी,कवि विश्वामित्र भेरवानी,वरिष्ठ कलमकार नंदलाल थापर, कवि -पत्रकार रवि यादव ,पत्रकार स्पर्श देसाई आदि ने *दिवंगत पूज्य आत्मा को *भावपूर्ण, विनम्र आदरांजलि अर्पित की।* बाबू जी जाने माने *"प्रखर साहित्यकार थे।"* वो काफी साहित्यिक गुटों से जुड़े हुए थे । समय समय पर उनके मार्गदर्शन व सहयोग का लाभ लेखक-पत्रकार उठाते रहे हैं। *काव्य गुलदस्ता* संस्था से उनका लगाव चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। जब तब कवियों को आमंत्रित कर अपने निवास/दफ्तर में गोष्ठियां रचाते रहे हैं साथ ही स्वेच्छा से उनका सम्मान भी करते रहे है । अफसोस कि आज वो *महान आत्मा* अपना "दुनियाबी दायित्व" भलीभांति निभाकर *परमात्मा की शरण में* सदा के लिए प्रस्थान कर गई है। "एक ज़िंदगी मौत की गोद में सिर टेक सो गई, जिसकी 'अमानत' थी, अंततः उसी की हो गई।【Photo by MCP】
ब्यूरो रिपोर्ट रवि यादव√•Metro City Post •News Channel•#निधन
Comments