*घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 'क्यूआर' कोड की जरूरत होगी; केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय का अहम फैसला*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 'क्यूआर' कोड की जरूरत होगी; केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय का अहम फैसला*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】तकनीक के विकास के कारण आज के दैनिक जीवन में नई चीजें बदल रही हैं । इसके अन्य लाभों को देखकर लोगों में जागरूकता भी काफी हद तक बढ़ गई है। आजकल डिजिटल भुगतान प्रणाली से वित्तीय लेन-देन में काफी मदद मिल रही है और ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते समय सेवामदों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करना आवश्यक है। इसी मुद्दे को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 'क्यूआर कोड' लगाने का फैसला किया है। समझा जाता है कि यह प्रक्रिया अगले तीन महीने में पूरी हो जाएगी।
सरकार के इस नए फैसले का फायदा उठाते हुए एलपीजी सिलिंडर पर दिए गए 'क्यूआर कोड' को स्कैन कर ग्राहकों को उनके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे । जैसे सिलिंडर का सही वितरक कौन है ? आपको मिला सिलिंडर किस प्लांट पर भरा गया था ? सिलेंडर कहां से लाया गयाडिलीवरी करने वाला कौन था ? आदि। सिलेंडर पर मौजूद 'क्यूआर कोड' को स्कैन कर कुल वजन और वैधता आदि जानकारी भी चेक की जा सकती है।
इधर इस नई व्यवस्था से सबसे ज्यादा फायदा सिलेंडर की चोरी,जमाखोरी आदि पर अंकुश लगने से होगा। सिलिंडर पर 'क्यूआर कोड' लगे होने के बाद यह सिलिंडर के लिए आधार कार्ड की तरह काम करेगा। जिसके जरिए सिलेंडर को ट्रैक करने का विकल्प भी मिलेगा। इस नई व्यवस्था के अन्य महत्वपूर्ण फायदे भी हैं । इस बारे में पूरी जानकारी इस व्यवस्था के लागू होने के बाद ही सामने आएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राय जाहिर की है कि एलपीजी सिलेंडर के मामले में लिया गया यह फैसला बड़ा बदलाव साबित होगा ।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#घरेलू एलपीजी सिलेंडर#
क्यूआर' कोड
Comments