*गौतम अदानी और नरेंद्र मोदी पर एक जोरदार और बड़ा खुलासा,खुलासे से फैली सनसनी, कांग्रेस गेल मेंं/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*गौतम अदानी और नरेंद्र मोदी पर एक जोरदार और बड़ा खुलासा,खुलासे से फैली सनसनी, कांग्रेस गेल मेंं/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】इंटरनेशनल मीडिया संस्थान "फाइनान्सियल टाईम्स"और "द गार्डियन "अखबारों में प्रधानमंत्री मोदी और अदानी की फ्रॉडगिरी पर दो बड़ी रिपोर्ट प्रसिद्ध हुई हैं । इन दोनों रिपोर्ट्स के मायने देखें तो एक चाईनीज एजेंट चांग चींग लींग व दूसरा एक दुबई का एजेंट नासरअली शबानाअली के द्रारा अदानी साल 2013 से अपना ब्लैक-मनी और हवाला का पैसा अपनी कंपनियों में लगा रहे हैं। ये दोनों एजेंट गौतम अदानी के भाई विनोद अदानी के बेहद करीबी हैं । इन दोनोंके जरिए मारिसस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड और यूएई British में शेल कंपनियाँ बनाईं गईं। ये शेल कंपनियाँ अदानी की कंपनियों से जूडी हूई हैं क्योंकि ये दोनों ही ताइवान के और यूएई के एजेंट अदानी से जुड़ी कंपनियों में बतौर डायरेक्टर नियूक़्त हैं।
अब इन्होंने इन शेल कंपनियों का पैसा बरमूडा के Global Opportunities Fund नामके इन्वेस्टमेंट फंड में लगाया हैं। इस फंड का इस्तेमाल भारतमें Adani की कंपनियोंके शेयरोंकी क़ीमतें बढ़ानेमें लगाया जाता हैं यानी शेयरोंकी क़ीमतोंको कृत्रिम डिमांड दिखाकर बढ़ाया-घटाया गया हैं। इन दोनों एजेंटों के द्वारा Global Opportunity Fund का पैसा भारत स्थित Emerging India Focus Funds (EIFF) और EM Resurgent Fund (EMRF) में लगवाया गया । जिसका पैसा Adani की कंपनियों में सीधे तौर पर लगाया हैं।
ये काम साल 2013 से ही किया जा रहा है। इसे लेकर साल 2014 जनवरीमें भारतकी Directorate of Revenue Intelligence (DRI) के हेड- नजीब शाह ने शेयरमार्केट को रेगुलेट करनेवाली SEBI के हेड Upendra Kumar Sinha को पत्र लिखा और गड़बड़ी पर ध्यान आकर्षित किया गया था क्योंकि सेबी Adani की जाँच कर रही थी लेकिन मई 2014 में ही मोदीकी सरकार आ गई। इसके बाद सेबीने Adani की कोई जाँच ही नहीं की। हवाला और मनी-लैंड्रिंगसे जुड़े दुनियाके सबसे बड़े मामले पर सरकार Adani को संरक्षण दे रही है। मार्केट मैनीपुलेशन से सबसे अधिक नुक़सान भारतीय निवेशकों का है। ये पैसा टैक्स के बाहर का है यानी ब्लैक मनी का है और ये अरबों रुपये का मामला है। राजनीतिक कारणोंहसे उस आदमी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है । जो ब्लैकमनी ख़त्म करने के वायदे के साथ आया था। आज उसी ब्लैकमनी का सब से बड़ा संरक्षणकर्ता बन गया हैं। इस रिपोर्ट बाहर आने पर कांग्रेस गेल मे आ गई हैं । इंडिया को एक जोरदार मुद्दा मिल गया है।ँ।
इन दोनों आर्टिकल की लिंक कमेंट बॉक्स में दी गई है । आप उसे खोलकर गार्डियन का पुरा रिपोर्ट पढ़ सकते हैं ।
comenter: Link-1 https://www.theguardian.com/world/2023/aug/31/modi-linked-adani-family-secretly-invested-in-own-shares-documents-suggest-india
Link-2:
https://www.ft.com/content/8d46b435-9725-46d4-80be-2cb3e276c4c9
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel#अदानी#मोदी#हवाला और मनी-लैंड्रिंग
【Photos Courtesy Google】
Comments